धनबाद: बीजेपी लीडर सतीश सिंह मर्डर केस में तीन आरोपी के खिलाफ चार्जशीट

पुलिस ने बीजेपी लीडर सतीश सिंह मर्डर केस में तीन आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दिया है। उत्तम महतो उर्फ कमल महतो उर्फ टाईगर(कालीपुर), बाबूराजा चंद प्रकाश उर्फ सिद्धांत सिंह (सिंदरी आर एमके 4 रंगामाटी चेक पोस्ट) व ललन कुमार दास (स्वामी विवेकानंद नगर छोटा पुटकी) के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गयी है। 

धनबाद: बीजेपी लीडर सतीश सिंह मर्डर केस में तीन आरोपी के खिलाफ चार्जशीट
सतीश सिंह (फाइल फोटो)।

धनबाद। पुलिस ने बीजेपी लीडर सतीश सिंह मर्डर केस में तीन आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दिया है। उत्तम महतो उर्फ कमल महतो उर्फ टाईगर(कालीपुर), बाबूराजा चंद प्रकाश उर्फ सिद्धांत सिंह (सिंदरी आर एमके 4 रंगामाटी चेक पोस्ट) व ललन कुमार दास (स्वामी विवेकानंद नगर छोटा पुटकी) के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गयी है। 
बैंक ओसी इंस्पेक्टर सह केस के आइओ  रणधीर कुमार ने षडयंत्र कर मर्डर करने के आरोप में आइपीएस की सेक्शन 302/120(बी)/34 एवं 27 आर्म्स पुलिस इन्विस्टीगेशन के दौरान 17 गवाहों के बयान दर्ज किया गया है। तीनों आरोपी अभी जेल में हैं। मामले में कृष्णा दास, सतीश कुमार उर्फ सतीश साव (कुस्तौर), शंकर साव (नियामतपुर), विकास सिंह (अंबिकापुरम) के खिलाफ पूरक अनुसंधान जारी रखा है। तीनों फरार हैं। 
पुलिस चार्जशीट के बाद कोर्ट ने उपरोक्त तीनों आरोपियों के विरुद्ध संज्ञान लेते हुए सुनवाई की अगली तारीख छह मार्च 2021 निर्धारित कर दी है। पुलिस स्टेशन एरिया के मटकुरिया विकास नगर में सतीश सिंह की गोली मारकर मर्डर कर कर दी गयी थी।