Dhanbad: 34 घंटे के रेस्क्यू के बाद बरामद हुए बॉडी, देखते ही देखते जमीन में समा गईं तीन थी महिलाएं

बीसीसीएल के कुसुंडा एरिया में रविवार के हुए हादसे से पूरा इलाका स्तब्ध है। बीसीसीएल के गोंदुडीह कोलियरी में जमीन धंसने से बने एक गोफ में तीन महिलाएं गिर गईं थी। गोफ में गिरी तीनों महिलाओं की बॉडी बरामद कर लिये गये हैं। घटना में शिकार छोटकी बौआ बस्ती की महिलाओं का नाम परला देवी, (55), ठंढ़ी देवी (55) और मंदवा देवी (60) है। 

Dhanbad: 34 घंटे के रेस्क्यू के बाद बरामद हुए बॉडी, देखते ही देखते जमीन में समा गईं तीन थी महिलाएं
परला , ठंड़ीया और मंदवा देवी(फाइल फोटो)।

धनबाद। बीसीसीएल के कुसुंडा एरिया में रविवार के हुए हादसे से पूरा इलाका स्तब्ध है। बीसीसीएल के गोंदुडीह कोलियरी में जमीन धंसने से बने एक गोफ में तीन महिलाएं गिर गईं थी। गोफ में गिरी तीनों महिलाओं की बॉडी बरामद कर लिये गये हैं। घटना में शिकार छोटकी बौआ बस्ती की महिलाओं का नाम परला देवी, (55), ठंढ़ी देवी (55) और मंदवा देवी (60) है। 

यह भी पढ़ें: लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पेश: कानून बनने के बाद महिला सांसदों की संख्या 181 होगी
34 घंटे तक चला एनडीआरएफ का रेस्कूय ऑपरेशन
बॉडी बरामद होने के बाद स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की। बाघमारा सर्किल ऑफिसर रवि भूषण प्रसाद ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम ने लगातर 34 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर तीनों बॉडी को बरामद किया गया। रविवर को हुए इस हादसे के बाद पहला बॉडी देर शाम को बरामद किया गया। इसके बाद दूसरा बॉडी सोमवार दोपहर को और तीसरा बॉडी सोमवार देर रात को बरामद किया गया।

परला देवी, ठंड़ीया देवी और मंदवा देवी रविवार को शौच के लिए गई हुई थीं। शौच से लौटन के दौरान वह ट्रांसपोर्टिंग रोड से वापस बस्ती जा रही थीं। रोड के बीच मे ओवर बर्डन होने के कारण उन्होंने उसके बगल से जाने का प्रयास किया और एक महिला में गोफ में गिर गई। उसे बचाने के प्रयास में दो अन्य महिलाएं भी गोफ में समा गई। गोफ लगभग सात फीट चौड़ा और 15 फीट था।।