Dhanbad: बाघमारा MLA ढुल्लू महतो की वाइफ सावित्री देवी ने ठोंका मानवाधिकार हनन का मुकदमा 

बीजेपी के बाघमारा एमएलए  ढुल्लू महतो की पत्नी सावित्री देवी ने धनबाद पुलिस और झारखंड सरकार के विरुद्ध मानवाधिकार हनन का मुकदमा दायर किया है। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम शर्मा की कोर्ट में यह मुकदमा दायर की गयी है। 

Dhanbad: बाघमारा MLA ढुल्लू महतो की वाइफ सावित्री देवी ने ठोंका मानवाधिकार हनन का मुकदमा 
धनबाद। बीजेपी के बाघमारा एमएलए  ढुल्लू महतो की पत्नी सावित्री देवी ने धनबाद पुलिस और झारखंड सरकार के विरुद्ध मानवाधिकार हनन का मुकदमा दायर किया है। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम शर्मा की कोर्ट में यह मुकदमा दायर की गयी है। 
सीनीयर एडवोकेट एसएन मुखर्जी, विदेश दा व राधेश्याम गोस्वामी ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेस में बताया कि जेएमएम गवर्नमेंट बनने के बाद से ढुल्लू महतो को परेशान किया जा रहा है। बीजेपी एमएलए ढुल्लू हमेशा सरकार की नीतियों का विरोध करते रहते हैं। स्टेट गवर्नमेंट राजनीतिक द्वेष के कारण एमएलए को पुराने मामलों में फंसाकर जेल में रखने का काम कर रही है। यह भारतीय संविधान के अनुच्छेद 14 एवं 21 के तहत दिए गए अधिकार का उल्लंघन है।
सावित्री देवी ने आरोप लगाया है कि एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है कि वह एमएलए ढुल्लू महतो के खिलाफ मुकदमा करते रहें। उन्हें जेल में ही रखें। इसके बाद से ही जिले के सभी थाना प्रभारी एमएलए ढुल्लू महतो के पीछे पड़ गये। एमएलए को विभिन्न विभिन्न मामलों में फंसा रहे हैं, ताकि वह जेल से बाहर नहीं आ सकें। यह उनकी दैहिक स्वतंत्रता के अधिकार का उल्लंघन है। सावित्री देवी ने आरोप लगाया कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अरणेश कुमार के मामले में दिए गए दिशा-निर्देशों का उल्लंघन कर पुलिस लगातार उन्हें जेल में रखने के लिए रिमांड करा रही है। उन्होंने पूरे प्रकरण की जांच सीबीआई या अन्य सेंट्रल एजेंसी से कराने की प्रार्थना की है।
सीनीयर एडोकेट एसएन मुखर्जी की दलील सुनने के बाद प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम शर्मा की कोर्ट ने ह्यूमन राइट केस पर सुनवाई के लिए आठ फरवरी 23 की तारीख तय की है।