धनबाद : रोड एक्सीडेंट में बीआईटी सिंदरी के स्टूडेंट की मौत

सिंदरी-झरिया मेन रोड पर कांड्रा बाजार के समीप बुधवार की शाम हाइवा की चपेट में आने से बीआईटी सिंदरी के थर्ड इयर के स्टूडेंट विनाश प्रियदर्शी की मौत हो गई। स्टूडेंट का सिर हाइवा में फंसकर बुरी तरह कुचल गया, जिससे घटानास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

धनबाद : रोड एक्सीडेंट में बीआईटी सिंदरी के स्टूडेंट की मौत
एक्सीडेंट के बाद रोड जाम।

धनबाद। सिंदरी-झरिया मेन रोड पर कांड्रा बाजार के समीप बुधवार की शाम हाइवा की चपेट में आने से बीआईटी सिंदरी के थर्ड इयर के स्टूडेंट विनाश प्रियदर्शी की मौत हो गई। स्टूडेंट का सिर हाइवा में फंसकर बुरी तरह कुचल गया, जिससे घटानास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें:Jharkhand : ED अफसरों के खिलाफ बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में षड्यंत्र के आरोपों की जांच करेगा न्यायिक आयोग

अविनाश मुंबई निवासी रेलवे के लोको पायलट प्रेम कुमार निराला का पुत्र था। वह अपने मामा सत्यनारायण शर्मा के लोदना आवास में रहकर बीआईटी सिंदरी में पढ़ रहा था।  अविनाश बीआईटी सिंदरी में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग का स्टूडेंट था। वह बाइक से बीआईटी सिंदरी के हॉस्टल से लोदना जा रहा था। कांड्रा चांदनी मोटर के समीप उसकी बाइक फिसल गई। बाइक उसी दिशा से आ रहे हाइवा के नीचे चली गई। अविनाश के दोस्तों ने बॉडी रोड पर रखकर रोड जाम कर दिया। गोशाला ओपी प्रभारी वीरेन्द्र कुमार यादव, पाथरडीह थाना प्रभारी वशिष्ठ नारायण सिंह, सुदामडीह थाना प्रभारी प्रदीप राणा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। आक्रेोशित स्टूडेंट्स को समझा-बुझाकर जाम हटवाया।