धनबाद: गंगा-दामोदर समेत नौ जोड़ी ट्रेनों को चलाने की मंजूरी

ईसीआर ने  दिवाली और छठ के दौरान बिहार जानेवाले यात्रियों की सुविधा के लिए धनबाद से पटना जानेवाली गंगा-दामोदर समेत नौ जोड़ी ट्रेनों को चलाने की मंजूरी दे दी है। इनमें रांची-पटना जनशताब्दी और सहरसा व पूर्णिया जानेवाली कोशी एक्सप्रेस भी शामिल हैं। ये सभी ट्रेनें 10 नवंबर से चलेंगी। 

धनबाद: गंगा-दामोदर समेत नौ जोड़ी ट्रेनों को चलाने की मंजूरी

धनबाद। ईसीआर ने  दिवाली और छठ के दौरान बिहार जानेवाले यात्रियों की सुविधा के लिए धनबाद से पटना जानेवाली गंगा-दामोदर समेत नौ जोड़ी ट्रेनों को चलाने की मंजूरी दे दी है। इनमें रांची-पटना जनशताब्दी और सहरसा व पूर्णिया जानेवाली कोशी एक्सप्रेस भी शामिल हैं। ये सभी ट्रेनें 10 नवंबर से चलेंगी। 
उक्त ट्रेनों को 30 नवंबर तक स्पेशल बनाकर चलाने की अनुमति मांगी  गयी है। रेलवे बोर्ड से पत्र मिलने के बाद ही अधिकारिक तौर पर ट्रेनों के चलने की ऑफिसियल घोषणा की जायेगी।
गंगा-दामोदर एक्सप्रेस के रैक को तैयार करने का काम शुरू 
गंगा-दामोदर एक्सप्रेस के 10 नवंबर से चलने का संदेश कैरेज एंड वैगन विभाग को मिल चुका है। हेडक्वार्टर के निर्देश के बाद धनबाद कोचिंग डिपो में गंगा-दामोदर एक्सप्रेस के सभी उत्कृष्ट रैक को तैयार करने का काम शुरू हो गया। सभी रैक पहले से ही तैयार हैं। अब सिर्फ सेकेंड सीटिंग, स्लीपर और एसी कोच को व्यवस्थित करना है। खुलने से पहले सभी कोच सैनिटाइज किये जायेंगे।
जिन ट्रेनों को चलाने की तैयारी 

धनबाद पटना गंगा-दामोदर एक्सप्रेस
बरकाकाना-पटना पलामू एक्सप्रेस
सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस
हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस
हटिया-पूर्णिया कोर्ट कोशी एक्सप्रेस
राजेंद्र नगर-दुर्ग एक्सप्रेस
रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस
पटना-टाटा एक्सप्रेस व एक अन्यट्रेन चलाने को लेकर ईसीआर हेडक्वार्टर हाजीपुर में आठ नवंबर को बैठक भी होनेवाली है। रेलवे सोर्सेज का कहना है कि आठ नवंबर की बैठक में गंगा-दामोदर समेत अन्य ट्रेनों को चलाने की ऑफिसियल घोषणा होगी। हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस, कोलकाता-अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस, हावड़ा-जोधपुर स्टॉपेज पर भी हडेक्वार्टर लेवल पर स्टेट गवर्नमेंट से बातचीत कर निर्णय लिए जायेंगे।