Dhanbad: आक्रोशित छात्रों ने BBMKU गेट में जड़ा ताला, किया रोड जाम 

बीएड सेकेंड सेमेस्टर में फेल हुए सभी 75 परसेंट स्टूडेंट्स ने सोमवार को धनबाद के पॉलिटेक्निक स्थित बीबीएमकेयू में जमकर हंगामा किया। वीसी द्वारा स्टूडेंट्स से मुलाकात नहीं करने से आक्रोशित स्टूडेंट्स ने मेन गेट पर ताला जड़ दिया।

Dhanbad: आक्रोशित छात्रों ने BBMKU गेट में जड़ा ताला, किया रोड जाम 

धनबाद। बीएड सेकेंड सेमेस्टर में फेल हुए सभी 75 परसेंट स्टूडेंट्स ने सोमवार को धनबाद के पॉलिटेक्निक स्थित बीबीएमकेयू में जमकर हंगामा किया। वीसी द्वारा स्टूडेंट्स से मुलाकात नहीं करने से आक्रोशित स्टूडेंट्स ने मेन गेट पर ताला जड़ दिया।

स्टूडेंट्स बेकार बांध के पास धनबाद-पॉलिटेक्निक मेन रोड को भी घंटों जाम रखा। मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को समझा कर जाम हटवाया। स्टूडेंट्स  वीसी से मुलाकात करने की जिद पर अड़े थे।

स्टूडेंट्स ने कहा कि यहां पढ़ने वाले स्टूडेंट्स ने दो लाख रुपये फीस जमा किया है। इसमें सैकडो स्टूडेंट्स अपनी पढ़ाई का फीस जमा करने के लिए ट्यूशन पढ़ाते हैं। लेकिन उन सभी स्टूडेंट्स को गलत तरीके से फेल कर दिया गया। इस संबंध में जब कुलपति से स्टूडेट्स ने मिलना चाहा तो उन्हें रोक दिया गया।

डीसी के घर के सामने रोड पर बैठे बीएड सेकेंड सेमेस्‍टर के स्टूडेंट

बीबीएमकेयू के बीएड सेमेस्टर 2 के स्नेटूडेंट्स पहले यूनिवर्सिटी में जमकर हंगामा किया और मेन गेट पर ताला जड़ दिया। हंगामे के बाद भी यूनिर्वसिटी की ओर से संतोषप्रद जवाब ना मिलने से नाराज छात्रों का हुजूम बेकारबांध पहुंच गया और डीसी के घर के पास बीच सड़क पर बैठ गये।सिटी सेंटर से बेकारबांध को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राओं के बैठ जाने से सिटी सेंटर से बैंक मोड़ तक ट्रैफिक जाम हो गया है। दोनों लेन ब्लॉक हो जाने से चार-पांच किलोमीटर तक गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई।सिटी सेंटर - बेकारबांध रोड के अवरुद्ध हो जाने से पूरे शहर में जाम की स्थिति हो गई।

यूनिवर्सिटी ने हाल में बीएड सेमेस्टर 2 का रिजल्ट जारी किया है। छात्रों का आरोप है कि यूनिर्वसिटी ने जानबूझकर 50 परसेंट छात्र छात्राओं को फेल कर दिया है। इसे लेकर शनिवार को भी यूनिवर्सिटी में तीन-चार घंटे तक हंगामा हुआ था। कुलपति सचिवालय में धक्का-मुक्की भी हुई थी। शनिवार को यूनिवर्सिटी पदाधिकारियों के आश्वासन पर छात्र लौट गए थे। सोमवार को बीएड छात्र-छात्राएं दोबारा विश्वविद्यालय पहुंचे तो उन्हें विश्वविद्यालय की ओर से संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इससे नाराज होकर हंगामा करने लगे। नाराज छात्र-छात्राओं ने मेन गेट पर ताला जड़ दिया।इसके बाद सैकड़ों की संख्या में छात्र बेकारबांध चले गये। मेन रोड को अवरुद्ध कर बीच सड़क पर बैठ गए। छात्रों से बात करने विश्वविद्यालय की ओर से अब तक कोई मौके पर नहीं गया है।