धनबाद: अमन सिंह गैंग ने बाघमारा के कोल बिजनसमैन प्रमोद सिंह से मांगी 50 लाख रुपये रंगदारी, दुबारा दी धमकी

रांची के होटवार जेल में बंद गैंगस्टर अमन गैंग के मेंबर छोटू सिंह ने बाघमारा के कोल बिजनसमैन प्रमोद सिंह को फिर शुक्रवार को वाट्सएप मैसेज भेजकर 50 लाख रुपये रंगदारी मांगी है। कहा गया है कि कि भैया को मैनेज किये बिना जान नहीं बच सकती है।

धनबाद: अमन सिंह गैंग ने बाघमारा के कोल बिजनसमैन प्रमोद सिंह से मांगी 50 लाख रुपये रंगदारी, दुबारा दी धमकी
कोल बिजनसमैन प्रमोद सिंह।

धनबाद। रांची के होटवार जेल में बंद गैंगस्टर अमन गैंग के मेंबर छोटू सिंह ने बाघमारा के कोल बिजनसमैन प्रमोद सिंह को फिर शुक्रवार को वाट्सएप मैसेज भेजकर 50 लाख रुपये रंगदारी मांगी है। कहा गया है कि कि भैया को मैनेज किये बिना जान नहीं बच सकती है।

अमन गैंग की ओर से भेजे गये मैसेज में कहा गया है कि 50 लाख की व्यवस्था करो। तुम्हारी सुविधा भैया देखेंगे। कभी किसी से कोई दिक्कत नहीं होगी। भैया तक माध्यम बना लो अपना। धमकी मिलने के बाद प्रमोद बाघमारा पुलिस स्टेशन में लिखित कंपलेन कर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने अपने साथ-साथ परिजनों की भी सुरक्षा मांगी है। धमकी से प्रमोद का पूरा परिवार दहशत में है।

दो बार मिली धमकी लेकिन पुलिस की सुरक्षा नहीं मिली

दो-दो बार मिली धमकी के बावजूद पुलिस प्रशासन ने अभी तक प्रमोद के घर पर सुरक्षा व्यवस्था नहीं कराई है। प्रमोद ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए प्रशासन अब किस दिन का इंतजार कर रही है। छोटु सिंह ने 21 मई को भी प्रमोद को फोनकपर 50 लाख रुपये रंगदारी मांगी थी। नहीं देने पर वासेपुर के लाल खान जैसा हश्र करने की धमकी दी थी। मामले में पुलिस में कंपलेन की गयी थी। इसी बीच दूसरे बाद छोटू ने वाट्सएप पर मेसेज भेजकर प्रमोद से रंगदारी मांगी है।

धमकी के बाद दुबारा की गयी पुलिस में कंपलेन

प्रमोद ने पुलिस को लिखित कंपलेन में कहाा है कि 21 मई को वाट्सएप काल आया था, जिसमें अपने को अमन सिंह का छोटा भाई छोटू सिंह बताते हुए पचास लाख रुपये रंगदारी की मांग की थी। नहीं देने पर वासेपुर के लाला जैसा हश्र किए जाने की धमकी दी थी। गालियां भी दी थी। फिर आठ जुलाई की शाम चार बजे काल आया, लेकिन रिसीव नहीं किया। दूसरे दिन शुक्रवार की सुबह करीब नौ बजे फिर फोन आया लेकिन रिसीव नहीं किया। इसके बाद मोबाइल पर धमकी भरे दो मैसेज आए। इसमें लिखा है कि मैं अमन का भाई छोटू सिंह बोल रहा हूं। तुमको पचास लाख रुपये रेडी रखना है। अमन भैया का आदेश है। गैंग में सहयोग करने के बाद कोई परेशानी नहीं होने का जिम्मा अमन सिंह लेता है। बिना भैया को मैनेज किए जान तुम्हारी जान नही बच सकती। डीएसपी निशा मुर्मू बाघमारा पुलिस स्टेशन पहुंचकर प्रमोद से पूछताछ की।

कई लोगों को धमकी, पुलिस कार्रवाई शून्य

रांची होटवार जेल में बंद शूटर अमन गैंग द्वारा हाल में कतरास के कोल व्यवसायी संजय लोयलका, निचितपुर में संचालित डेको आउटसोर्सिंग के लाइजनर मो. इसराफिल को भी धमकी दी गयी है। संजय लोयलका के घर पर बमों का धमाका किया गया था।  बीसीसीएल के घुटवे आउटसोर्सिंग पैच पर भी फायरिंग की गयी थी।अमन गैंग रानी बाजार निवासी कोल कारोबारी अभय सिंह, निचितपुर निवासी कोल व्यवसायी राजेश गुप्ता के घर पर फायरिंग किया था।