Dhanbad : शिव महाआरती के आयोजन को ले वाहनों का वैकल्पिक मार्ग

झारखंड इंस्ट्रीज एंड ट्रेड एसोसियेशन (JITA) के द्वारा धनबाद शहर के बेकारबांध स्थित राजेन्द्र सरोवर में 14 जुलाई सोमवार को को समय 14:00 बजे से शिव महाआरती के आयोजन के दौरान वाहनों का वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किया गया है। 

Dhanbad : शिव महाआरती के आयोजन को ले वाहनों का वैकल्पिक मार्ग
आदेश जारी।

धनबाद। झारखंड इंस्ट्रीज एंड ट्रेड एसोसियेशन (JITA) के द्वारा धनबाद शहर के बेकारबांध स्थित राजेन्द्र सरोवर में 14 जुलाई सोमवार को को समय 14:00 बजे से शिव महाआरती के आयोजन के दौरान वाहनों का वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किया गया है। 
यह भी पढ़ें:Dhanbad: गवर्नर से मिली झरिया एमएलए रागिनी सिंह जामाडोबा डिग्री कॉलेज की समस्याओं का निराकरण की मांग
पूजा टॉकिज से सिटी सेंटर की ओर जाने वाले वाहनों का वैकल्पिक मार्गः- पुजा टॉकिज, डी०आर०एम० चौक, रणधीर वर्मा चौक, एस०एस०एल०एन०टी० होते हुए सिटी सेंटर
सिटी सेंटर से पुजा टॉकिज की ओर जाने वाले वाहनों का वैकल्पिक मार्गः- सिटी सेंटर, एस०एस०एल०एन०टी०, रणधीर वर्मा चौक, डी०आर०एम० चौक होते हुए पुजा टॉकिज
बिनाद बिहारी चौक से बेकारबाँध होते हुए सिटी सेंटर एवं पुजा टॉकिज जाने का वैकल्पिक मार्गः-बिनोद बिहारी चौक, कुर्मीडीह चौक, मेमको मोड़, धैया, एस०एस०एल०एन०टी०, सिटी सेंटर, रणधीर वर्मा चौक, डी०आर०एम० चौक होते हुए पुजा टॉकिज
नोट:-कार्यकम में भाग लेने लेने वाले श्रद्धालु वाहन से बेकारबॉध मोड़ के पास निरीक्षण भवन तक जा सकेंगे । पार्किंग जिला परिषद् निरीक्षण भवन कैम्पस में होगा। कार्यक्रम स्थल में प्रवेश का मार्ग बेकारबांध चौक स्थित मंदिर के बगल से गेट नं0-01 से होगा तथा निकासी एप्पल रेस्टोरेंट के बगल से गेट नं0-02 होगा। कोई भी वाहन का पड़ाव इस रास्ते में नहीं करेंगे। भीड़ की स्थिति को देखते हुए मार्ग में वाहनों के प्रवेश पर रोक लगायी जायेगी। सिटी सेंटर से पुजा टॉकिज के बीच जिनका आवास या प्रतिष्ठान होगा उनको उस रास्ते में प्रवेश करने की सुविधा दी जायेगी।