Dhanbad : 15 हजार रुपये घूस लेते गोविंदपुर पुलिस स्टेशन के SI विक्रम कुमार को ACB ने रंगेहाथ किया अरेस्ट

एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने बुधवार (17 जनवरी) को धनबाद जिले के गोविंदपुर पुलिस स्टेशन में पोस्टेड सब इंस्पेक्टर विक्रम कुमार को  15 हजार रुपए घूस लेते रंगेहाथ अरेस्ट किया है। भूली निवासी रौशन लाल अग्रवाल की कंपलेन पर एसीबी टीम में एसआइ को बैंक मोड़ एरिया में पकड़ी है। दारोगा के पकड़े जाने के बाद पुलिस महकमा में हड़कंप मचा हुआ है।

Dhanbad : 15 हजार रुपये घूस लेते गोविंदपुर पुलिस स्टेशन के SI विक्रम कुमार को ACB ने रंगेहाथ किया अरेस्ट
एसीबी हत्थे चढ़ा घूसखोर दारोगा।
  • देवघर के विचगड़ा गांव के निवासी हैं 2018 बैच के सब इंस्पेक्टर विक्रम कुमार

धनबाद। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने बुधवार (17 जनवरी) को धनबाद जिले के गोविंदपुर पुलिस स्टेशन में पोस्टेड सब इंस्पेक्टर विक्रम कुमार को  15 हजार रुपए घूस लेते रंगेहाथ अरेस्ट किया है। भूली निवासी रौशन लाल अग्रवाल की कंपलेन पर एसीबी टीम में एसआइ को बैंक मोड़ एरिया में पकड़ी है। दारोगा के पकड़े जाने के बाद पुलिस महकमा में हड़कंप मचा हुआ है।
यह भी पढे़ं:Jharkhand :बाबूलाल मरांडी ने नई टीम का किया एलान, BJP की प्रदेश कार्यकारिणी में कई महारथियों को मिली जगह
गोविंदपुर पुलिस स्टेशन में कांड संख्या 410-22 दर्ज है। इस कांडका आईओ 2018 बैच के सब इंस्पेक्टर विक्रम कुमार को बनाया गया था। मामले में ज्बत बाइक को लेकर आईओ विक्रम कुमार भूली निवासी रौशन लाल अग्रवाल से बात की। कहा कि आपको का नाम इस मामले से हटा दिया जायेगा, लेकिन इसके लिए  20 हजार रुपये देने पड़ेंगे। रौशन लाल अग्रवाल 15 हजार रुपये  घूस देने को तैयार हो गये। डील फाइनल होने के बाद रौशन ने एसीबी में कंपलेन किया। एसीबी की जांच में एसआइ के खिलाफ आरोप सही पाया गया।
एसीबी ने दारोगा को ट्रैप करने के लिए प्लान बनाया। रौशन लाल ने घूस देने के लिए विक्रम कुमार को बुधवार को बैंक मोड़ बुलाया। जैसे ही रौशन लाल ने विक्रम को 15 हजार रुपये दिये एसीबी की टीम ने उन्हें धर दबोचा। एसीबी की टीम विक्रम को पकड़ने के बाद उन्हें गोविंदपुर पुलिस स्टेशन ले गयी। पुलिस स्टेशन में पूरा रिकॉर्ड खंगाला गया। विक्रम कुमार बैरेक को भी खंगाला गया। पकड़ा एसआइ विक्रम कुमार, देवघर जिला के सारवां पुलिस स्टेशन के विचगड़ा गांव के रहनेवाले हैं। उनके पिता का नाम महेश्वर वर्मा है।

दो साल में आठ पुलिसकर्मी घूस लेते पकड़े गये
धनबाद एसीबी की टीम ने लगभग दो साल में आठ पुलिस अफसरों को घूस लेते रंगेहाथ अरेस्ट किया है। आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद सभी को जेल भेजा गया है। धनबाद एसीबी की टीम धनबाद, बोकारो व गिरिडीह में जिले में कार्रवाई करती है।

14 अगस्त-2023 : टुंडी पुलिस स्टेशन में पोस्टेंड सब इंस्पेक्टर शिव नारायण राम मोची पांच हजार रुपये घूस लेते पकड़ा गया।
सात जून-2023 : महिला पुलिस स्टेशन के एएसआइ सत्येंद्र पासवान को चार हजार रुपये घूस लेते अरेस्ट किया गया।
20 नवंबर-2022 : लोयाबाद पुलिस स्टेशन के सब इंस्पेक्टर दशरथ प्रसाद साहू को 10 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया गया।
20 नवंबर 2022 : सरायढेला पुलिस स्टेशन के एसआइ राजेंद्र उरांव को छह हजार रुपये घूस लेते पकड़ा गया।
12 अक्तूबर 2022 : चास पुलिस सर्किल इंस्पेक्टर ऑफिस के कांस्टेबल विकास कुमार को 25 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया गया।
पांच जून 2022 : लोयाबाद  पुलिस स्टेशन के एसआइ निलेश कुमार सिंह 15 हजार रुपये घूस लेते अरेस्ट किया गया।
26 जून 2022 : बोकारो जिले के जरीडीह  पुलिस स्टेशन के  एएसआइ गुप्तेश्वर पांडेय पांच हजार रुपये घूस लेते पकड़े गये।