धनबाद: जिले में 22 मई को रिकार्ड 375 कोरोना संक्रमित हुए स्वस्थ,127 नये पॉजिटिव मिले, एक की मौत

कोयला राजधानी धनबाद में शनिवार 22 मई को रिकार्ड 375 लोग कोरोना को हराकर हॉस्पीटल से डिस्चार्ज हुए हैं। जिले में आज 127 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। कोरोना से एक की मौत हुई है।

धनबाद: जिले में 22 मई को रिकार्ड 375 कोरोना संक्रमित हुए स्वस्थ,127 नये पॉजिटिव मिले, एक की मौत

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में शनिवार 22 मई को रिकार्ड 375 लोग कोरोना को हराकर हॉस्पीटल से डिस्चार्ज हुए हैं। जिले में आज 127 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। कोरोना से एक की मौत हुई है।

पुटकी से 12,दामोदरपुर व बैंक मोड़ से आठ-आठ बलियापुर बाजार, हीरापुर से छह-छह, सुदामडीह से पांच, भूली, कार्मिक नगर,मनईटांड़ के तीन-तीन, सिंदरी, नवाडीह, लोयाबाद से चार-चार,गोविंदपुर बाजार, डिगवाडीह, भौरा, पुलिस लाइन, मुनीडीह, केंदुआ, जोड़ाफाटक, 99 कोयलांचल सिटी से दो-दो,बिनोद नगर, धनसार, जगजीवन नगर, झारूडीह, जिम्स अस्पताल, करकेंद, कोयला नगर, कृष्णा नगर, कुंज विहार, कुसुम विहार, कुसुंडा, नयाडीह, प्रेमचंद नगर, रघुनाथ, सरायढेला, स्टील गेट, वास्तु विहार, गांधी रोड, भागा, जेलगोड़ा, पाथरडीह, रखीतपुर, कतरास, रोहराबांध, मधुबन, तेलमच्चो महुदा, आमटाल, टुंडी बाजार, खरनी, बरवाअड्डा, निरसा ब्लॉक कैंपस, निरसा बाजार व मुगमा से एक-एक संक्रमित मिले हैं। अन्य सात संक्रमित भी मिले हैं। दामोदरपुर के एक पेसेंट की मौत हुई है।
जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या15,248 हो गयी है। इनमें से 13,468 ठीक हो चुके हैं। अब तक 361 लोगों की मौत हुई है। अभी 1419 एक्टिव केस हैं।
1033 रेल पैसेंजर्स के टेस्ट में पांच पॉजिटिव
कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के उद्देश्य से डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, श्री उमा शंकर सिंह के निर्देश पर धनबाद रेलवे स्टेशन पर व धनबाद बस स्टैंड में कोरोना जांच शुरू की गई है।इस क्रम में आज विभिन्न ट्रेनों से धनबाद आने वाले 1033 यात्रियों की जांच में पांच पॉजिटिव मिले।
जिले में पहली बार 375 लोग एक साथ हुए डिस्चार्ज
विभिन्न हॉस्पीटल में इलाजरत रिकार्ड 375 कोरोना संक्रमित आज डिस्चार्ज हुए हैं। डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार उमा शंकर सिंह ने बताया कि 375 पेसेंट का इलाज के बाद स्वस्थ होना और हॉस्पीटल से डिस्चार्ज होना एक सुखद अनुभव प्रदान करता है। उन्होंने कहा सभी हॉस्पीटल में एडमिट पेसेंट की बेहतर तरीके से देखभाल की गई। समय पर पौष्टिक आहार, उपचार तथा टेलीमेडिसिन से परामर्श किया गया।डिस्चार्ज हुए पेसेंट को 15 दिन होम कोरेंटिन के दौरान मास्क का प्रयोग करना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना, नियमित रूप से दवाइयों का सेवन करना, पौष्टिक आहार लेना, रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाना सहित अन्य गाइडलाइंस का पालन करने की सलाह दी गई है।