धनबाद: बैंक मोड में कोल बिजनसमैन से 2.50 लाख की लूट, बाइकर्स क्रिमिनलों ने कार से खींचने का किया कोशिश 

कोयला राजधानी धनबाद के ह्रृदयस्थली बैंक मोड में बुधवार की शाम पांच करतास निवासीकोल बिजनसमैन रविकांत हजारी उर्फ बाबू हजारी के कार पर दो बाइक सवार क्रिमिनलों ने हमला कर दिया। कार का शीशा तोड़ कर 2.50 लाख रूपए की लूट लिये।बिजनमैसन को कार से खींचने लगे। लोगों की भीड़ जुटने व पुलिस को आते देख क्रिमिनल भाग निकले।

धनबाद: बैंक मोड में कोल बिजनसमैन से 2.50 लाख की लूट, बाइकर्स क्रिमिनलों ने कार से खींचने का किया कोशिश 

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद के ह्रृदयस्थली बैंक मोड में बुधवार की शाम पांच करतास निवासीकोल बिजनसमैन रविकांत हजारी उर्फ बाबू हजारी के कार पर दो बाइक सवार क्रिमिनलों ने हमला कर दिया। कार का शीशा तोड़ कर 2.50 लाख रूपए की लूट लिये।बिजनमैसन को कार से खींचने लगे। लोगों की भीड़ जुटने व पुलिस को आते देख क्रिमिनल भाग निकले।

धनबाद में 22 दिन बाद फिर मिले एक कोरोना वायरस संक्रमित पेसेंट
बाबू हजारी ने बताया कि हम झरिया कतरास मोड़ से तगादा का पैसा ढाई लाख रुपया लेकर आ रहे थे। पहले से तीन लाख रुपये थे। साढ़े पांच लाख रुपया मेरे पास कार में था।  कार के आगे की डिक्की में ढाई लाख रुपया रखा हुआ था।  बैंक मोड़ के समीप दो पल्सर बाइक से चार युवक को आगे और पीछे से घेर लिया।र हेलमेट से आगे का शीशा और कार के गेट का शीशा तोड़ दिया।तक दूसरा बाइक सवार दूसरी ओर से कार के आगे खिड़की से ढाई लाख रुपया निकाल लिया। उन्हें कार से निकाल कर मारने की कोशिश भी कर रहा था। लोगों की भीड़ जुटने व और पुलिस आते देख क्रिमिनल फरार हो गये।

बाबू ने कहा कि पहले भी दो बार उनपर जानलेवा हमला हो चुका है।वही बाबू हजारी सुरक्षा की भी लगा रहे गुहार लगायी है। सूचना पाकर बैंक मोड़ थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच छानबीन की। सीसीटीवी फुटेज खंगाली गयी है। मामले में बाबू हजारी ने पुलिस में लिखित कंपलेन किया है।