धनबाद: सिंदरी में लाठी चार्ज की घटना के लिए एसीसी मैनेजमेंट जिम्मेवार, संगठित गैंग ने की पत्थरबाजी: ढुल्लू महतो

बीजेपी के बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो ने आरोप लगाया है कि सिंदरी एसीसी गेट पर पत्थरबाजी व लाठी चार्ज एसीसी मैनेजमेंट के भ्रष्ट अफसरों की साजिश है। स्टेट गवर्नमेंट व जिला प्रशासन इस घटना की हाइलेवल जांच करा कर दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करें।

धनबाद: सिंदरी में लाठी चार्ज की घटना के लिए एसीसी  मैनेजमेंट जिम्मेवार, संगठित गैंग ने की पत्थरबाजी: ढुल्लू महतो
  • अराजक तत्वों को दिया जा रहा है बढ़ावा 
    जल, जंगल, जमीन की बात करने वाले सीएम
  • बीजेपी एमएलए ने  घटना की हाइ लेवल जांच करा कर दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

धनबाद। बीजेपी के बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो ने आरोप लगाया है कि सिंदरी एसीसी गेट पर पत्थरबाजी व लाठीचार्ज एसीसी मैनेजमेंट के भ्रष्ट अफसरों की साजिश है। स्टेट गवर्नमेंट व जिला प्रशासन इस घटना की हाइलेवल जांच करा कर दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करें। ऐसा नहीं होने पर भविष्य में वे अफसर बहुत बड़ी घटना को भी अंजाम दे सकते हैं। ढुल्लू मंगलवार को धनबाद सर्किट हाउस में प्रेस कांफ्रेस में बोल रहे थे। 

बीजेपी एमएलए ने एसडीओ द्वारा टाइगर फोर्स के जिला अध्यक्ष धर्मजीत सिंह और सुंदरी देवी व उस समय वहां धरना दे रहे लोगों पर एफआइआर दर्ज किये जाने पर विरोध जाताय। उन्होंने कहा कि एसीसी सिंदरी में सोमवार को हुई पत्थरबाजी व हिंसक घटना के पीछे आंदोलनकारियों का कोई हाथ नहीं है। प्लांट के चंद रिटायर्ड स्टाफ व अन्य असमाजिक तत्वों ने इस घटना को अंजाम दिया है। प्रशासन आंदोलनकारियों पर दमनात्मक कार्रवाई कर रही है। आंदोलनकारियों व ग्रामीणों पर कार्रवाई नहीं रोकी गयी तो सड़क से ले कर विधानसभा तक विरोध करेंगे। वह गरीब व गांव के लोगों के लिए सैकड़ों बार जेल जाने के तैयार हैं। 
ढुल्लू ने कहा कि एसीसी प्लांट के बाहर घटित घटना की हाइ लेवल जांच होनी चाहिए. ताकि कोई निर्दोष नहीं फंसे। सीसीटीवी फुटेज से सच्चाई सामने आ सकती है। वार्ता में मौजूद लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होनी चाहिये. वार्ता में शामिल लोगों की मंशा हमला करने का होता तो फिर वार्ता में शामिल क्यों होते।उन्होंने सवाल किया कि एसीसी स्टाफ के घर में घुसकर मारपीट करने वाले कौन थे? इसकी छानबीन हो. कुछ लोग एसीसी की नौकरी से रिटायर होने के बाद भी वहां जमे हुए हैं, इनकी भी पहचान होनी चाहिए। पत्थरबाजी व हमला के लिए शराब पीला कर कुछ लोगों को तैयार किया गया था ताकि ग्रामीणों के हक के लिए वार्ता सफल नहीं हो। इसमें एसीसी के कुछ अफसर व स्टाफ की भी साजिश है।
मामले में  सीएम करें हस्तक्षेप
एमएलए ने कहा कि ने कहा कि जल, जंगल, जमीन की रक्षा की बात करने वाले सीएम हेमंत सोरेन को यहां ग्रामीणों की सुध लेनी चाहिए। मामले में हस्तक्षप कर जांच करायें। उन्होंने टाइगर फोर्स के जिलाध्यक्ष धर्मजीत सिंह व सुंदरी देवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किये जाने को जाना गलत बताया है। ढुल्लू ने कहा कि वार्ता के बाद धर्मजीत सिंह सिंदरी से निकल चुके थे। प्रशासनिक अफसरों ने ही ने ही धर्मजीत को फोन कर वापस बुलाया। मौके पर विधायक प्रतिनिधि मनीष कुमार साव, अवधेश पासवान, भोला साहू, मृत्युंजय पांडेय, चंदन चौधरी, बैजनाथ सिंह, प्रदीप विश्वकर्मा समेत अन्य उपस्थित थे।