देवघर:सीएम की उपस्थिति में मिनिस्टर हफीजुल ने किया नॉमिनेशन, हेमंत सोरेन ने कहा-हर हाल में जीतेंगे मधुपुर विधानसभा उपचुनाव 

झारखंड के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन अंसारी ने गुरुवार को बतौर जेएमएम कैंडिडेट मधुपुर विधानसभा उपचुनाव-2021 के लिए नॉमिनेशन दाखिल किया। उन्होंने अपना नामांकन पत्र निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ योगेंद्र प्रसाद के समक्ष को सौंपा।

देवघर:सीएम की उपस्थिति में मिनिस्टर हफीजुल ने किया नॉमिनेशन, हेमंत सोरेन ने कहा-हर हाल में जीतेंगे मधुपुर विधानसभा उपचुनाव 

देवघर। झारखंड के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन अंसारी ने गुरुवार को बतौर जेएमएम कैंडिडेट मधुपुर विधानसभा उपचुनाव-2021 के लिए नॉमिनेशन दाखिल किया। उन्होंने अपना नामांकन पत्र निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ योगेंद्र प्रसाद के समक्ष को सौंपा। नामांकन में  सीएम हेमंत सोरेन, मिनिस्टर आलमगीर आलम, बादल पत्रलेख, एमएलए प्रदीप यादव समेत अन्य उपस्थित थे। हलांकि सीएम समेत सभी लीडर निर्वाची पदाधिकारी के कक्ष में नहीं गये। 

नामांकन से पहले सीएम ने हफीजुल अंसारी के पक्ष में आमबगान में एक सभा को संबोधित किया। उन्होंने मधुपुर की जनता से झामुमो प्रत्याशी और राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल को जिताने की अपील की।हेमंत ने कहा कि जेएमएम के समक्ष जब-जब तूफान आया वह ज्यादा निखरकर सामने आया है। अब तो कांग्रेस और आरजेडी भी साथ है। दो-दो उपचुनाव जीत चुके हैं। मधुपुर विधानसभा उपचुनाव भी जीत लेंगे। सीएम ने कहा कि बीजेपी पास उम्मीदवार नहीं है।ऐसे में चुनौती कहा हैं। 

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि यहां चुनाव तो होता रहा है। लेकिन इस बार यह सीट हमारे लिए खास हो गया है। यह चुनाव तो जीतना है ही। जीतकर अपने अभिभावक स्वरूप हाजी साहब ( झारखंड के पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी) को श्रद्धांजलि देना है। उन्होंने कहा कि नामांकन में उमड़ी भीड़ बता रही है कि परिणाम में झामुमो नंबर वन आयेगा। जेएमएम कैंडिडेट हफीजुल हसन अंसारी की जीत होगी। 

हर तूफान से निखर कर बाहर निकला झामुमो

सीएम ने कहा कि JMM के समक्ष जब-जब तूफान आया वह ज्यादा निखरकर सामने आया है। अब तो कांग्रेस और आरजेडी भी साथ है। आत्मविश्वास से लवरेज हेमंत ने मुस्कुराते कहा कि मधुपुर चुनाव जीते हैं, उपचुनाव भी जीत लेंगे। इससे पहले ही दुमका और बेरमो उपचुनाव जीत चुके हैं। अब तो जीतने की गिनती भी भूल जायेगे। बीजेपी का नाम लिए बगैर कहा कि बेकार में चुनाव लड़ना चाहते हैं। नामांकन ही नहीं करना चाहिए। लेकिन क्या करेंगे?  पैसा है चुनाव तो लड़ेंगे ही। चुनाव मैदान में कौन योद्धा आते हैं। उनको भी देखते हैं।

हाजी हुसैन के निधन के कारण हो रहा उपचुनाव

मधुपुर से झामुमो एमएलए हाजी हुसैन अंसारी के निधन के कारण उपचुनाव हो रहा है। वे झारखंड सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री थे। अंसारी के निधन के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उनके बेटे हफीजुल हसन अंसारी को मंत्री बना दिया। अब उपचुनाव में हफीजुल को झामुमो ने प्रत्याशी बनाया है। मंत्री पद पर बने रहने के लिए हफीजुल को चुनाव जीतना जरूरी है।