देवघर एचडीएफसी बैंक डकैती कांड का खुलासा, 11 अपराधी गिरफ्तार, हथियार और 5.50 लाख कैश बरामद

देवघर एचडीएफसी बैंक डकैती कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। बिहार के वैशाली जिले के 11 अपराधी गिरफ्तार, ₹5.50 लाख नकद, हथियार, मोबाइल और कार बरामद।

देवघर एचडीएफसी बैंक डकैती कांड का खुलासा, 11 अपराधी गिरफ्तार, हथियार और 5.50 लाख कैश बरामद
देवघर पुलिस की बड़ी सफलता।
  • बिहार के वैशाली जिले से जुड़े गिरोह का पर्दाफाश

देवघर। झारखंड के देवघर जिले की पुलिस ने मधुपुर अनुमंडल में स्थित एचडीएफसी बैंक में हुई दिनदहाड़े डकैती कांड का खुलासा कर बड़ी सफलता हासिल की है। इस घटना में शामिल 11 कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनके पास से हथियार, नकाब, 10 मोबाइल फोन, दो एटीएम कार्ड, एक स्कोडा कार और ₹5.50 लाख नगद बरामद किया है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली: UPSC छात्र की लिव-इन पार्टनर ने रची खौफनाक साजिश, फॉरेंसिक साइंस की स्टूडेंट ने ऐसे किया कत्ल ...

कैसे हुआ खुलासा

22 सितंबर 2025 को दोपहर करीब 12:45 बजे मधुपुर थाना क्षेत्र के राजबाड़ी रोड स्थित एचडीएफसी बैंक में हथियारबंद अपराधियों ने धावा बोलकर लाखों की डकैती की थी। घटना के बाद देवघर पुलिस ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों के नेतृत्व में चार विशेष छापामारी दल बनाए। इन टीमों ने तकनीकी और मानवीय सूचना के आधार पर झारखंड और बिहार में ताबड़तोड़ छापेमारी की। लगातार कार्रवाई के बाद पुलिस को सफलता मिली और वैशाली जिले से जुड़े अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए सभी अपराधी बिहार के हाजीपुर और बिदुपुर थाना क्षेत्रों के रहने वाले हैं।

गिरफ्तार अपराधियों नाम व पता

विकास कुमार (भैरोपुर, बिदुपुर, वैशाली, बिहार)

सन्नी सिंह उर्फ सुरज कुमार सिंह (अदलपुर, सदर, वैशाली)

गौतम कुमार (भैरोपुर, बिदुपुर, वैशाली)

अन्नू सिंह उर्फ राहुल सिंह (नगर हाजीपुर, वैशाली)

आकाश कुमार (गुदरी बाजार, वैशाली)

सोनू कुमार (अदलपुर, सदर, वैशाली)

इन्द्रजीत उर्फ कुन्दन सिंह (देसरी, वैशाली)

रोहित कुमार (भैरोपुर, बिदुपुर, वैशाली)

आनंद राज उर्फ टुकटुक (अदलपुर, हाजीपुर)

रितेश कुमार उर्फ छोटू (अदलपुर, हाजीपुर)

विशाल कुमार सिंह (बलवा कुवारी, हाजीपुर)

 बरामद सामान

देशी पिस्टल – 1

जिंदा गोली (7.65 mm) – 2

नकाब – 12

एटीएम कार्ड – 2

मोबाइल फोन – 10

नकद राशि – ₹5,50,000

चार पहिया स्कोडा कार – 1

पुलिस ने क्या कहा

देवघर एसप सौरभ ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ जारी है। गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है। यह गैंग बिहार से आकर झारखंड में डकैती और लूट की घटनाओं को अंजाम देता था। पुलिस अब गिरोह के नेटवर्क की पूरी जांच कर रही है।