Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली में पांच को वोटिंग और आठ फरवरी को रिजल्ट

चुनाव आयोग ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख का एलान कर दिया है। दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों  पर एक ही फेज में  पांच फरवरी को वोटिंग होंगे। आठ फरवरी को वोटो की काउंटिंग के बाद चुनाव के नतीजे घोषित किये जायेंगे। चुनाव आयोग ने प्रेस कांफ्रेस कर दिल्ली ने चुनाव की तारीख का एलान किया है।

Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली में पांच को वोटिंग और आठ फरवरी को रिजल्ट
चुनाव आयोग की प्रेस कांफ्रेस।
  • चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा के लिए चुनाव कार्यक्रम का किया एलान
  • एक ही फेज में दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर होगी वोटिंग
  • पिछले विधानसभा चुनाव के बाद पांच साल में 7.38 लाख वोटर  बढ़े
  • संशोधन अभियान में लगभग 3.08 लाख नये वोटर किये गये शामिल

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख का एलान कर दिया है। दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों  पर एक ही फेज में  पांच फरवरी को वोटिंग होंगे। आठ फरवरी को वोटो की काउंटिंग के बाद चुनाव के नतीजे घोषित किये जायेंगे। चुनाव आयोग ने प्रेस कांफ्रेस कर दिल्ली ने चुनाव की तारीख का एलान किया है।
यह भी पढ़ें:Dhanbad:शहीद रणधीर प्रसाद वर्मा के 34 वें शहादत दिवस पर गवर्नर ने दी श्रद्धांजलि


दिल्ली में आदर्श आचार संहिता लागू
दिल्ली की मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को खत्म हो रहा है। ऐसे में 23 फरवरी से पहले नई सरकार बनाने के लिए चुनाव की तारीख तय की गयी है। चुनाव आयोग की ओर से दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख का एलान करने के साथ ही राजधानी में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। अब चुनाव अवधि पूरी होने तक सरकारी मशीनरी एक तरह से चुनाव आयोग के नियंत्रण में रहेगी। दिल्ली चुनाव के नतीजे आने के बाद ही आचार संहिता हटेगी।
साढ़े छह माह में बढ़े 3.22 लाख वोटर
दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सोमवार (6 जनवरी) को ही फाइनल वोटर लिस्ट जारी कर चुके हैं। नई लिस्ट के अनुसार, इस बार दिल्ली के 70 विधानसभा क्षेत्रों में एक करोड़ 55 लाख 24 हजार 858 वोटर हैं। पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले करीब सात लाख 38 हजार से ज्यादा वोटर बढ़े हैं। वहीं, साढ़े छह महीने पहले हुए लोकसभा चुनाव के बाद दिल्ली में तीन लाख 22 हजार 922 वोटर बढ़े हैं।
चुनाव कार्यक्रम
गजट नोटिफिकेशन जारी 10 जनवरी दिन शुक्रवार
नॉमिनेशन की लास्ट डेट 17 जनवरी दिन शुक्रवार
नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी 18 जनवरी दिन शनिवार
नामांकन पत्र वापसी की तिथि  20 जनवरी दिन शुक्रवार
वोटिंग पांच फरवरी दिन बुधवार
काउटिंग आठ फरवरी दिन शनिवार

दिल्ली में चुनावी मुद्दे
भ्रष्टाचार
प्रदूषण
बिजली-पानी
रोहिंग्या
बेरोजगारी
सरकारी योजनाएं
शराब घोटाला
झुग्गी- झोपड़ी
दिल्ली का चुनाव
आम आदमी पार्टी पिछले 11 वर्ष से दिल्ली की सत्ता पर काबिज है। लेकिन इस बार का चुनाव कई वजहों से रोचक होता जा रहा है। सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) तीसरी बार लगातार जीत के लिए जोर लगा रही है, वहीं विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने बाजी पलटने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। इस लड़ाई में कांग्रेस भी शामिल है, जो अकेले चुनाव लड़ रही है। पार्टी के नेता भाजपा और आम आदमी पार्टी दोनों को निशाना बना रहे हैं। इससे पहले हुए लोकसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस और आप ने गठबंधन में चुनाव लड़ा था। वहीं, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) भी दिल्ली की सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है।इस बार कार्यकाल पूरा होने के पहले ही आबकारी मामले में भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफा देकर अपने स्थान पर आतिशी को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाया है। केजरीवाल पर भाजपा और कांग्रेस लगातार आबकारी मामले और दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास के नवीनीकरण में भ्रष्टाचार को लेकर हमला बोल रही है।
पिछले दो चुनावों में AAP को मिली थी बंपर जीत
वर्ष 2020 में दिल्ली चुनाव का कार्यक्रम 6 जनवरी को घोषित किया गया था, मतदान आठ फरवरी को हुआ था और 11 फरवरी रिजल्ट आया था। आम आदमी पार्टी (AAP) ने 2015 और 2020 के विधानसभा चुनावों में बंपर जीत दर्ज की थी। आम आदमी पार्टी ने 2015 में 67 और 2020 में 62 सीटों पर जीत हासिल की थी। वहीं, दोनों चुनाव में कांग्रेस खाता भी नहीं खोल पाई थी। इससे पहले कांग्रेस 15 साल तक दिल्ली की सत्ता पर काबिज थी।