Delhi Kanjhawala Case: अंजलि की मां ने निधि के दावों को बताया साजिश का हिस्सा

देश की राजधानी दिल्ली की कंझावला हिट एंड रन मामले में को लेकर अब मृतका अंजलि की मां रेखा ने कहा है कि निधि सब गलत बातें कह रही है। अगर निधि मेरी बेटी की सहेली थी, तो उसने अंजलि को अकेला कैसे छोड़ा। अंजलि की मां ने कहा कि यह एक सोची-समझी साजिश है। निधि इस साजिश में शामिल है। अंजलि की मां ने कहा कि इस मामले की सही से जांच होनी चाहिए।

Delhi Kanjhawala Case: अंजलि की मां ने निधि के दावों को बताया साजिश का हिस्सा
  • दोस्त निधि के शामिल होने का भी शक
  • अंजलि नहीं पीती थी शराब

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली की कंझावला हिट एंड रन मामले में को लेकर अब मृतका अंजलि की मां रेखा ने कहा है कि निधि सब गलत बातें कह रही है। अगर निधि मेरी बेटी की सहेली थी, तो उसने अंजलि को अकेला कैसे छोड़ा। अंजलि की मां ने कहा कि यह एक सोची-समझी साजिश है। निधि इस साजिश में शामिल है। अंजलि की मां ने कहा कि इस मामले की सही से जांच होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें:Gangs of Wasseypur: धनबाद पुलिस को मिली सफलता, गैंगस्टर प्रिंस खान गैंग के चार क्रिमिनल अरेस्ट
अंजली की मां ने कहा कि उनकी बेटी कभी शराब नहीं पीती थी। वह कभी भी नशे की हालत में घर नहीं पहुंची। अंजलि की मां ने कहा कि निधि की सारी बातें गलत है। मैं निधि को नहीं जानती, मैंने उसे कभी नहीं देखा। अगर निधि उसकी दोस्त थी तो उसे अकेले क्यों छोड़ दिया। सब सोची-समझी साजिश है, निधि भी शामिल हो सकती है। 
अंजलि की मां रेखा ने मीडिया से कहा कि मैं निधि को मैं नहीं जानती हूं। मैंने उसे कभी नहीं देखा। अंजलि ड्रिंक नहीं करती थी। वह नशे की हालत में कभी घर नहीं आई।"उन्होंने कहा, "निधि ने जो भी दावा किया, हम उस पर यकीन नहीं करते। निधि झूठ बोल रही है। यह एक सोची समझी साजिश है। मुझे लग रहा है वो इसमें खुद भी शामिल है। इसकी जांच होनी चाहिए, पांचों आरोपियों को कड़ी सजा मिले।"
निर्भया की मां ने अंजलि की मां से की मुलाकात
अंजलि की मां का दुख बांटने निर्भया की मां उनके घर पहुंची थी। इस दौरान निर्भया की मां ने मीडिया से बातचीत करते हुए अधिकारियों से मामले की जांच करने और परिवार को आर्थिक रूप से समर्थन देने की बात कही।उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द अंजलि के परिवार के सदस्य को नौकरी दी जाए। साथ ही निर्भया की मां ने कहा कि वह निधि के बयानों का समर्थन नहीं करती है।