DCA सेशन 2020-21 के लिए टीम व प्लेयर्स का रजिस्ट्रेशन फीस नहीं लेगा

डीसीए (धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन) 2020-21 सेशन के लिए टीम व प्लेयर्स का रजिस्ट्रेशन फीस नहीं लेगा। शनिवार को जियलगोरा गेस्ट हाउस में हुई डीसीए की प्रबंध समिति की बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया गया।

DCA सेशन 2020-21 के लिए टीम व प्लेयर्स का रजिस्ट्रेशन फीस नहीं लेगा
  • डीसीए की प्रबंध समिति की बैठक में लिया गया निर्णय 

धनबाद। डीसीए (धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन) 2020-21 सेशन के लिए टीम व प्लेयर्स का रजिस्ट्रेशन फीस नहीं लेगा। शनिवार को जियलगोरा गेस्ट हाउस में हुई डीसीए की प्रबंध समिति की बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया गया। डीसीए के अध्यक्ष मनोज कुमार और महासचिव विनय कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना काल के कारण इस सेशन में टूर्नामेंट का आयोजन करना मुश्किल भरा साबित हो रहा है। टीमों के सामने भी काफी समस्या है। इसलिए यह निर्णय लेना पड़ा।

टूर्नामेंट में शिरकत नहीं कर पाने वाली सुपर डिवीजन और ए डिवीजन की टीमों पर दो हजार रुपये का जुर्माना नहीं लगेगा। अगर वे टूर्नामेंट का कार्यक्रम जारी होने के पहले डीसीए को इसके लिए लिखित आवेदन देंगे। महासचिव विनय सिंह ने बताया कि कई टीमों ने यह कहा कि पास प्लेयर्स की समस्या है। वे टूर्नामेंट में खेल पाने में असमर्थ हैं।टूर्नामेंट में नहीं खेल पाने की स्थिति में दो हजार रुपये फाइन देना पड़ता है।अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए और टूर्नामेंट बढ़ाने पर विचार किया जायेगा। अंडर-14, अंडर-16 और अंडर-19 आयु वर्ग के लिए समर कैंप का आयोजन भी प्रस्तावित है। यह सब कोरोना की स्थिति पर निर्भर करता है।

ऑनलाइन स्कोरिंग वर्कशॉप मार्च में

डीसीए मार्च के फस्ट वीक में ऑनलाइन स्कोरिंग वर्कशॉप का आयोजन करेगी। अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि इसके लिए डीसीए अपने सभी निबंधित क्लब, स्कूल व कैंप से निर्धारित फारमेट में आवेदन मंगायेगी। जो भी ऑनलाइन स्कोरिंग के लिए इच्छुक हैं वे महासचिव से संपर्क कर अपना आवेदन दे सकते हैं। इसके लिए क्रिकेट के नियमों का बेसिक समझ और एंड्राइड फोन यूजर होना जरूरी है। डीसीए की योजना अपने सभी मैचों को ऑनलाइन करना चाहती है। प्रति वर्ष डीसीए 400 से अधिक मैचों का आयोजन करती है। इसलिए बड़ी संख्या में धनबाद को ऑनलाइन स्कोररों की जरूरत है।