छत्तीसगढ़: नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई रुकेगी नहीं और बढ़ेगी, अंजाम तक पहुंचायेंगे:अमित शाह

सेंट्रल होम मिनिस्टर अमित शाह छत्तीसगढ़ पहुंचकर सुकमा-बीजापुर सीमा पर नक्सलियों के साथ हुई सुरक्षाकर्मियों की एनकाउंटर में शहीदों को श्रद्धांजलि दी। शाह हॉस्पीटल में घायल जवानों से भी मिलें।

छत्तीसगढ़: नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई रुकेगी नहीं और बढ़ेगी, अंजाम तक पहुंचायेंगे:अमित शाह
  • शहीदों को दी श्रद्धांजलि देंगे
  • एनकाउंटर घायल जवानों से हॉस्पीटल में मिले

रायपुर। सेंट्रल होम मिनिस्टर अमित शाह छत्तीसगढ़ पहुंचकर सुकमा-बीजापुर सीमा पर नक्सलियों के साथ हुई सुरक्षाकर्मियों की एनकाउंटर में शहीदों को श्रद्धांजलि दी। शाह हॉस्पीटल में घायल जवानों से भी मिलें। उल्लेखनीय कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर नक्सल हमले में शनिवार को 22 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गये थे। 

छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने कहा, 'नक्सली हमले में जान गंवाने वाले जवानों को मैं नमन करता हूं और उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। इस घटना ने सभी को झकझोरा है।हमारे जवानों ने साहस का परिचय देते हुए नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। लगभग 26 नक्सली उस समय मारे गये थे।

होम मिनिस्टर शाह ने कहा कि सेंट्रल व स्टेट दोनों सरकारें दो मोर्चों पर मिलकर काम कर रही हैं - आदिवासी क्षेत्रों में विकास कार्यों को तेज करना और सशस्त्र समूहों के खिलाफ लड़ाई। मैं छत्तीसगढ़ और देश के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि इस घटना के बाद नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई तेज होगी।शाह ने कहा कि 'मैंने छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और सुरक्षा बलों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। अफसरों ने कहा कि यह लड़ाई कमजोर नहीं होनी चाहिए, जिससे पता चलता है कि हमारे जवानों का मनोबल बरकरार है। उन्होंने कहा कि मैं देशवासियों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि यह लड़ाई (नक्सलियों के खिलाफ) तेज होगी और हम इसे अंत में जीतेंगे। हमने पिछले कुछ वर्षों में आंतरिक क्षेत्रों में सफलतापूर्वक शिविर लगाए हैं, जिससे नक्सलियों को परेशान किया गया है, जिसके परिणामस्वरूप इस प्रकार की घटनाएं होती हैं।
उन्होंने कहा कि  पिछले कुछ वर्षों में नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है और इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने इस लड़ाई को दो कदम आगे बढ़ाया है। शाह ने कहा, 'नक्सली हमले में जान गंवाने वाले जवानों को मैं सभी की तरफ से श्रद्धांजलि देता हूं उनका ये बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा। आज हमने इस पर बैठक की। मैं देश को विश्वास दिलाता हूं कि लड़ाई रुकेगी नहीं बल्कि और गति के साथ आगे बढ़ेगी। अंत में नक्सलियों के खिलाफ हमारी जीत निश्चित है।सीनीयर अफसरों के साथ बैठक करने के बाद अमित शाह बोले कि नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई और बढ़ेगी, तब तक जब तक अंजाम तक ना पहुंच जाए। बैठक में सेना के लोगों ने ही कहा कि लड़ाई रुकनी नहीं चाहिए। अमित शाह और भूपेश बघेल ने सुकमा-बीजापुर बॉर्डर पर हुए नक्सली हमले पर जगदलपुर में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की।