कैप्टन अमरिंदर कांग्रेस छोड़ेंगे, अभी बीजेपी ज्वाइन करने से किया इन्कार, ट्विटर पर बायो से कांग्रेस हटाया

पंजाब के एक्स सीएम  कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि वह कांग्रेस छोड़ देंगे।एक टीवी चैनल से बातचीत में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि उन्होंंने (कांग्रेस नेतृत्व) ने मुझ़े अपमानित किया। मैं कांग्रेस छोड़ दूंगा। उन्हों्ने कहा कि अब अपमान सहन नहीं होता है। 

कैप्टन अमरिंदर  कांग्रेस छोड़ेंगे, अभी बीजेपी ज्वाइन करने से किया इन्कार, ट्विटर पर बायो से कांग्रेस हटाया

नई दिल्ली। पंजाब के एक्स सीएम  कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि वह कांग्रेस छोड़ देंगे।एक टीवी चैनल से बातचीत में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि उन्होंंने (कांग्रेस नेतृत्व) ने मुझ़े अपमानित किया। मैं कांग्रेस छोड़ दूंगा। उन्हों्ने कहा कि अब अपमान सहन नहीं होता है। 

PM नरेंद्र मोदी ने राजस्थान में चार मेडिकल कालेजों का शिलान्यास किया
उन्होंने अभी बीजेपी सहित किसी भी पार्टी में शामिल होने से इन्कार किया। उन्होंने साफ किया कि में नहीं जा रहे हैं। इस तरह कैप्टन अमरिंंदर सिंह के कांग्रेस छोड़ने की अटकलों पर एक तरह से मुहर लगती दिख रही है।कैप्टन बुधवार को ही दिल्ली में सेंट्रल होम मिनिस्टर अमित शाह से मुलाकात की थी।कैप्टन गुरुवार सुबह दिल्ली में ही राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से भी मुलाकात की है। कैप्टन ने एनडीटीवी से कहा, 'मैं बीजेपी में शामिल नहीं हो रहा लेकिन कांग्रेस छोड़ रहा हूं। इतना अपमान सह नहीं पा रहा।कैप्टन ने कहा अभी तक मैं कांग्रेस में हूं लेकिन कांग्रेस में रहूंगा नहीं। मैं अपने साथ ऐसा बर्ताव नहीं होने दूंगा।'मैंने स्पष्ट किया है कि 52 साल से मैं राजनीति में हूं और लंबे समय से कांग्रेस में हूं। अगर 50 साल के बाद मेरी विश्वसनीयता पर संदेह किया गया, विश्वास नहीं किया गया तो फिर क्या रह गया था। ऐसे में मैंने सीएम पद छोड़ दिया। उन्होंने कहा, ''कांग्रेस से मैं इस्तीफा दे दूंगा।

नवजोत सिंह सिद्धू पर लोगों को विश्वास नहीं

एक अन्य सवाल के जवाब में कैप्टन ने कहा कि 'पिछली बार के सर्वेक्षण में आम आदमी पार्टी आगे बढ़ रही है। कांग्रेस नीचे जा रही है। कांग्रेस की लोकप्रियता में 20 परसेंट की गिरावट आई है। नवजोत सिंह सिद्धू पर लोगों को विश्वास नहीं है।  उन्होंने कहा कि पंजाब में नई ताकत आ रही है। यह पूछे जाने पर कि क्या वह नई पार्टी बनायेंगे तो सिंह ने कहा, ''जब कोई कदम उठाउंगा तो उस बारे में आपको पता चल जायेगा।'

सुरक्षा चिंताओं को लेकर एनएसए से मिले

डोभाल से मुलाकात के संदर्भ में उन्होंने कहा कि 'सुरक्षा चिंताओं को लेकर मैं उनसे मिला हूं। मैं सीएमभले ही नहीं हूं, लेकिन पंजाब तो हमारा है...पहले जैसे हालात न पैदा हों, एनएसए से मुलाकात का यही मकसद था। होम मिनिस्टर अमित शाह से मुलाकात को लेकर सिंह ने कहा, ''किसान आंदोलन को लेकर एक साल पूरा हो गया। कुछ तो समाधान निकलना चाहिए। मुझे डर है कि इससे पंजाब में दिक्कतें पैदा हो सकती हैं, यह मैं नहीं चाहता।

कैप्टन अमरिंदर ने ट्विटर पर बदला बायो, कांग्रेस हटाया

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पार्टी छोड़ने का ऐलान के साथ ट्विटर पर अपना परिचय बदल दिया है। इसमें कांग्रेस के जिक्र को हटा दिया है। कैप्टन ने खुद को पूर्व सैनिक, पंजाब का पूर्व सीएम बताते हुए लिखा है कि वह राज्य के लोगों की सेवा करते रहेंगे। हालांकि, कैप्टन ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि उनका अगला कदम क्या होगा, लेकिन एक टीवी इंटरव्यू में कहा है कि वह बीजेपी में नहीं जा रहे हैं।
बताया जाता है कि कांग्रेस ने भी अमरिंदर सिंह से संपर्क करने की कोशिश की है। पार्टी के सीनीयर लीडर अंबिका सोनी और कमलनाथ लगातार अमरिंदर से बात करने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, दिल्ली में रहते हुए भी पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से न मिलकर बीजेपी नेताओं से मुलाकात कर के कैप्टन ने भी साफ संदेश दे दिया है। 
कैप्टन ने कांग्रेस आलाकमान के कहने पर 18 सितंबर को पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद उन्होंने अपनी नाराजगी खुलकर जाहिर की जिससे यह अटकलें तेज हो गई कि संभवतः वह बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।