CSK vs SRH: IPL 2020: हैदराबाद ने चेन्नई को सात रन से हराया, की धौनी की टीम की लगातार तीसरी हार

आइपीएल के 13वें सीजन का 14वां मुकाबला शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच दुबई में खेला गया। रोमांचक मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई को सात रन से हरा दिया। चेन्नई की आइपीएल 2020 में ये तीसरी हार है।

CSK vs SRH: IPL 2020: हैदराबाद ने चेन्नई को सात रन से हराया, की धौनी की टीम की लगातार तीसरी हार

दुबंई। आइपीएल के 13वें सीजन का 14वां मुकाबला शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच दुबई में खेला गया। रोमांचक मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई को सात रन से हरा दिया। चेन्नई की आइपीएल 2020 में ये तीसरी हार है। चेन्नई की टीम अभी अंक तालिका में सबसे नीचे है।

 हैदराबाद के कैप्टन डेविड वार्नर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया।  प्रियम गर्ग की हाफ सेंचुरी के दम पर SRH ने 20 ओवर में पांच विकेट टारगेट थे। CSK की टीम 20 ओवर में 157 रन ही बना पायी। इसके साथ चेन्नई की टीम लगातार तीसरा मैच हार गई।

 हैदराबाद के टॉप के बैट्समैन फेल रहे

टॉस जीतकर पहले बैंटिंग करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को एक एक रन के कुल स्कोर पर ही पहला झटका लगा। विकेटकीपर बैट्समैन जॉनी बेयरेस्टो जीरो पर आउट हुए। जॉनी को  दीपक चाहर ने क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद वार्नर और मनीष पांडे के बीच 46 रन की पार्टनरशीप हुई, लेकिन मनीष पांडे 21 बॉल में 29 रन बनाकर शार्दुल ठाकुर का शिकार बने। डेविड वार्नर के रूप में लगा 29 बॉल में 28 रन बनाकर आउट हुए। अगली ही बॉल पर केन विलियमसन नौ रन पर रन आउट हो गये। पांचवें विकेट के लिए अभिषेक शर्मा और प्रियम गर्ग के बीच 77 रन की पार्टनरशीप हुई। अभिषेक 31 रन बनाकर आउट हुए।   प्रियम गर्ग ने अपने आइपीएल करियर की पहली हाफ सेंचुरी बनायी। मात्र 23 बॉल में उन्होंने फिफ्टी जड़ा। प्रियम गर्ग 51 रन बनाकर और अब्दुल समद आठ रन बनाकर नॉट आउट रहे।

 सीएसके की पारी, जडेजा की फिफ्टी

 सीएसके के ओपनर बैट्समैन शेन वॉटसन एक रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर आउट हो गये। अंबाती रायुडू भी इस मैच में नहीं चल पाये। नायडू को आठ रन पर टी नटराजन ने बोल्ड कर दिया। फॉफ डुप्लेसिस 22 रन बनाकर रन आउट हुए। केदार जाधव अब्दुल समद की बॉलपर तीन रन बनाकर डेविड वार्नर के हाथों लपके गये। रवींद्र जड़ेजा ने 34 बॉल में पांच चौके और दो सिक्स की मदद से आइपीएल 2020 का अपना पहला हाफ सेंचुरी बनाया। हालांकि, अगली ही बॉलपर वे आउट हो गये। एमएस धौनी 47 रन और सैम कुर्रन 15 रन बनाकर नॉटआउट लौटे।