CMOAI ने की पुटकी GM और PO पर दर्ज FIR निरस्त करने की मांग, युवती की बॉडी के साथ धरना जारी

BCCLपीबी एरिया के सस्पेंडेड स्टाफ फकीर चंद्र महतो की मृत पुत्री पार्वती देवी की बॉडी के साथ परिजन सोमवार शाम से बॉडी  के साथ धरना पर बैठे हैं। एएसपी मनोज स्वर्गीयारी पीबी एरिया पहुंचे परिजनों व लोगों से आंदोलन समाप्त करने की बात कही, लेकिन जीएम व पीओ की अरेस्टिंग होने तक बॉडी के साथ बैठे रहने की बात कही। CMOAI ने पुटकी GM और पर्सनल ऑफिसर पर दर्ज FIR निरस्त करने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। 

CMOAI ने की पुटकी GM और PO पर दर्ज FIR निरस्त करने की मांग, युवती की बॉडी के साथ धरना जारी
  • अफसर एसोसिएशन ने BCCL-CMD और SSP से लगाई गुहार
  • अफसरों को जबरन केस में फंसाने से मनोबल व प्रोडक्शन पर पड़ेगा बुरा असर पड़ेगा
धनबाद। BCCLपीबी एरिया के सस्पेंडेड स्टाफ फकीर चंद्र महतो की मृत पुत्री पार्वती देवी की बॉडी के साथ परिजन सोमवार शाम से बॉडी  के साथ धरना पर बैठे हैं। एएसपी मनोज स्वर्गीयारी पीबी एरिया पहुंचे परिजनों व लोगों से आंदोलन समाप्त करने की बात कही, लेकिन जीएम व पीओ की अरेस्टिंग होने तक बॉडी के साथ बैठे रहने की बात कही। CMOAI ने पुटकी GM और पर्सनल ऑफिसर पर दर्ज FIR निरस्त करने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। 

कंपनी के अनुशासन व प्रोडक्शन पर पड़ेगा असर
कोल माइंस ऑफिसर एसोसिएशन ने  BCCL के CMD और SSP से लगाई गुहार लगाते हुए कहा है कि बेवजह मामला दर्ज करने से अफसरों के मनोबल व प्रोडक्शन पर प्रतिकूल असर पड़ेगा। कोल माइंस ऑफिसर एसोसिएशन बीसीसीएल ब्रांच की बुधवार को हिंदी भवन गोपाली चौक में आपात बैठक हुई। बैठक में पीबी एरिया में 22 मार्च को घटित दुर्भाग्यपूर्ण घटना के संदर्भ में विस्तृत चर्चा हुई। पार्वती कुमारी के दुखद मृत्यु पर सभी अफसरों ने संवेदना व्यक्त करते हुए एक स्वर में इसकी निष्पक्ष जांच की मांग की।  वक्ताओं ने कहा कि इस मामले में जीएम और पर्सनल ऑफिसर पर FIR दर्ज करना दुर्भाग्यपूर्ण है। अनावश्यक रूप से बीसीसीएल अफसरों को जबरन केस में फंसाने से उनके मनोबल पर बुरा असर पड़ेगा। इसका प्रत्यक्ष प्रभाव कंपनी के अनुशासन व प्रोडक्शन पर पड़ेगा। इस घटना से अफसरों में काफी आक्रोश है। 
सीएमडी तथा डीटी से मिला बीसीसीएल ऑफिसर्स एसोसिएशन
एसोसिएशन के सदस्यों ने बीसीसीएल सीएमडी तथा डीटी से मिलकर अपनी चिंता व मनोदशा से अवगत कराया। सीएमडी तथा डीटी ने हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है। CMOAI अब एसएसपी से मिलकर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करेगी। यह भी मांग की जायेगी कि बिना निष्पक्ष जांच के किसी भी तरह की करवाई नहीं हो। एसोसिएशन के सदस्यों ने बताया कि इस घटना में कुछ असामाजिक तत्व अपने निजी स्वार्थ की पूर्ति हेतु मृतक की बॉडी रखकर राजनीति कर रहे हैं।,एसोसिएशन ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ प्रशासन से कड़ाई से निपटने की मांग करती है कि कोल अफसरों का मनोबल यथा पूर्वक कायम रहे। साथ ही उत्पादन ;उत्पादकता एवं सशक्त औद्योगिक व्यवहार संबंधी गतिविधियां प्रभावित नहीं हो।बीसीसीएल ही धनबाद की जीवन रेखा है ,तथा राज्य एवं राष्ट्र निर्माण में निरंतर एवं प्रभावी भागीदारी प्रारंभ से सुनिश्चित करती आ रही है।ऐसे में इस प्रकार की घटना के माध्यम से अनावश्यक दबाव कदापि उचित नहीं है। 
बैठक के बाद एसोसिएशन के प्रसिडेंट एके सिंह , महासचिव निर्झर चक्रवर्ती, ,उपाध्यक्ष एके झा ,संयुक्त सचिव सुरेंद्र भूषण औऔर कोषाध्यक्ष आलोक डोकानिया ने संयुक्त प्रेस रिलीज़ जारी कर बीसीसीएल के दोनों अफसरों पर लगाये गये सभी आरोपों को निरस्त करने की सामूहिक अपील किया है।