चाईबासा में शहीद दिवस समारोह में टोंटो पहुंचे CM हेमंत सोरेन, 19 योजनाओं का किया शिलान्यास और उद्घाटन

एम हेमंत सोरेन मंगलवार को पश्चिमी सिंहभूम टोंटो ब्लॉक के सेरेंगसिया में आयोजित शहीद दिवस समारोह में पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। मौके पर सीएम हेमंत 1928.049 लाख रुपये के लागत से 19 योजनाओं का शिलान्यास एवं 1,277.202 लाख रुपये के लागत से निर्मित योजनाओं के शिलापट्ट का अनावरण किया।

चाईबासा में शहीद दिवस समारोह में टोंटो पहुंचे CM हेमंत सोरेन, 19 योजनाओं का किया शिलान्यास और उद्घाटन

चाईबासा। सीएम हेमंत सोरेन मंगलवार को पश्चिमी सिंहभूम टोंटो ब्लॉक के सेरेंगसिया में आयोजित शहीद दिवस समारोह में पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। मौके पर सीएम हेमंत 1928.049 लाख रुपये के लागत से 19 योजनाओं का शिलान्यास एवं 1,277.202 लाख रुपये के लागत से निर्मित योजनाओं के शिलापट्ट का अनावरण किया। वन पट्टा, पीएम आवास, मुंडा-मानकी को नियुक्ति पत्र समेत अन्य ऋण का वितरण भी किया।
आपकी सरकार है. यह सरकार सभी लोगों का ख्याल रख रही है: हेमंत

समारोह को संबोधित करते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि यह आपकी सरकार है। यह सरकार सभी लोगों का ख्याल रख रही है. खासकर गरीब तबके के लोगों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के कई प्रयास हो रहे हैं। इसी का परिणाम है कि शहीद दिवस समारोह के अवसर पर 1928.049 लाख की लागत से 19 योजनाओं का शिलान्यास एवं 1,277.202 लाख की लागत से निर्मित योजनाओं का लोकार्पण के शिलापट्ट का अनावरण किया गया है।

मौके पर सीएम ने 17 सामुदायिक वनपट्टा, जिले में पूर्ण कुल 5651 आवास, प्रधानमंत्री आवास की राशि, मुंडा- मानकी को नियुक्ति पत्र, अनुकंपा के तहत नियुक्ति पत्र, ग्रीन राशन कार्ड, JSPLS अंतर्गत मिलने वाली ऋण, पोटो हो स्मारक समिति को वित्तीय सहायता पत्र का वितरण तथा चार एंबुलेंस का लोकार्पण किया गया। समारोह में मिनिस्टर जोबा मांझी, एमएलए दीपक बिरुआ, सुखराम उरांव समेत अन्य उपस्थित थे।
फुटबॉल को किक मारकर पोटो हो खेल मैदान का उद्घाटन किया

सीएम हेमंत सोरेन ने फुटबॉल को किक मारकर पोटो हो खेल मैदान का उद्घाटन किया। उन्होंने खेल मैदान में ही तीरंदाजी के लिए टारगेट पर निशाना साधा। सीएम ने खेल मैदान, जलमीनार व गैलरी के शिलापट्ट का अनावरण किया।  मैदान में शौचालय व जिम आदि की व्यवस्था देखी।इसके बाद सीएम कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर एंबुलेंस का भी उदघाटन किया।

स्मारक स्थल का होगा विकास
इससे पूर्व सीएम ने शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की। स्मारक के मुख्य देवरी ( पुजारी) सीएम से भेंट कर कहा कि इस स्मारक स्थल पर पानी की परेशानी होती है। यहां एक जल मीनार लगा दी जाये। स्मारक स्थल की चाहरदीवारी की ऊंचाई काफी कम है। इसे और ऊंचा कर दिया जाये। सीएम ने पुजारी को जल्द ही मांग पूरी करने का आश्वासन दिया।  उन्होंने मौके पर मौजूद डीसी को जल मीनार व चहारदीवारी को ऊंचा का करने की कार्रवाई का निर्देश दिया। 

शहीद दिवस के मौके पर लगा मेला, हजारों की भीड़ जुटी
सेरेंगसिया में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में हजारों लोगों ने लिया हिस्सा लिया। ग्रामीण एवं झामुमो कार्यकर्ताओं के अलावा जिलेभर के 600 मानकी- मुंडा ने भी भाग लिया। इनमें जगन्नाथपुर, झीकपानी, टोंटो, कुमारडुंगी,मंझगांव, बंदगांव, मनोहरपुर, हाटगम्हरिया, तांतनगर व चाईबासा आदि के मानकी मुंडा शामिल थे। मानकी मुंडाओं को प्रशासन ने पगड़ी भेंट किया। सभा स्थल पर अलग से उन्हें कुर्सी उपलब्ध कराया गया था। 
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
शहीद दिवस पर सीएम हेमंत सोरेन के कार्यक्रम को लेकर सिरिंगसिया को पुलिस छावनी के रूप में तब्दील था। शहीद स्मारक, स्टेडियम व सभा स्थल पर पुलिस बल तैनात किया गया था.।सिरिंगसिया की ओर जाने वाली सड़क के चप्पे- चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गयी थी।  कोल्हान के प्रमंडलीय आयुक्त मनीष रंजन व डीआईजी राजीव रंजन सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे थे। डीसी अरवा राजकमल, एसपी अजय लिंडा, एसडीपीओ सदर अमर कुमार पांडेय, जगन्नाथपुर एसडीपीओ प्रदीप उरांव,एसडीपीओ किरीबुरू डॉ हीरालाल रवि समेत अन्य उपस्थित थे।