बोकारो: धूमधाम से पुलिस लाइन ग्राउंड में मना गणतंत्र दिवस, डीसी ने लोगो को दी बधाई

72वे गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित मुख्य समारोह सेक्टर-12 पुलिस लाइन मैदान में आयोजित हुई। समारोह के मुख्य अतिथि जिला दंडाधिकारी -सह- डीसी राजेश सिंह ने परेड के निरीक्षण के बाद झंडोतोलन किया। विभिन्न प्लेट्यूनो के द्वारा झंडे की सलामी दी गई।

बोकारो: धूमधाम से पुलिस लाइन ग्राउंड में मना गणतंत्र दिवस, डीसी ने लोगो को दी बधाई
  • राज्य सरकार द्वारा तय की गई नीति के अनुसार ही इस जिला के विकास हेतु जिला प्रशासन दृढ़ संकलिप्त है: डीसी
  • कोरोना काल में गरीबों की मदद हेतु मुफ्त राशन वितरण एवं दाल-भात केन्द्रों का संचालन किया गया
  • एनिमिया मुक्त बोकारो कार्यक्रम के तहत जिला स्तर से सतत निगरानी हेतु एक Dash board का करा जा रहा है निर्माण 

बोकारो। 72वे गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित मुख्य समारोह सेक्टर-12 पुलिस लाइन मैदान में आयोजित हुई। समारोह के मुख्य अतिथि जिला दंडाधिकारी -सह- डीसी राजेश सिंह ने परेड के निरीक्षण के बाद झंडोतोलन किया। विभिन्न प्लेट्यूनो के द्वारा झंडे की सलामी दी गई। कोविड-19 की वजह से गणतंत्र दिवस कार्यक्रम को संक्षिप्त किया गया। 
डीसी राजेश सिंह ने गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर बोकारो जिलेवासियों को हार्दिक बधाई दिया। उन्होंने सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, डा0 बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर, भगवान बिरसा मुण्डा, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस, भगत सिंह जैसे उन तमाम महापुरुषों को नमन करते हुए कहा कि जिनके संघर्षो के कारण हमें आजादी मिली और गुलामी की जंजीरों को काटकर हम गणतंत्र दिवस मनाने के काबिल हुए है। आजादी के पश्चात आज ही के दिन सन 1950 में हमारे देश में एक स्वतंत्र देश का अपना संविधान लागू किया था। साथ ही कहा कि किसी नागरिक को उसके हक़ अधिकार गणतंत्र से ही प्राप्त होता है। जरूरी य़ह है कि लोग गणतंत्र की शक्ति को समझे और देश को समृद्व बनाये।
राज्य सरकार द्वारा तय की गई नीति के अनुसार ही इस जिला के विकास हेतु जिला प्रशासन दृढ़ संकलिप्त 
डीसी राजेश सिंह ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा गरीबों एवं आम जनता की सुविधा हेतु कई प्रकार के कार्यक्रम चलाये जा रहे है। राज्य सरकार द्वारा तय की गई नीति के अनुसार ही इस जिला के विकास हेतु जिला प्रशासन दृढ़ संकलिप्त है। इसी के तहत जिला प्रशासन के द्वारा हाल के महीनों में जमीनी स्तर पर जनोपयोगी कार्य करने का प्रयास किया गया है। साथ ही कहा कि गरीबो व दलीतों को हर संभव आर्थिक, सामाजिक एवं राजनीतिक अवसर की समानता, युवाओं को रोजगार प्रदान करना, कृषि कार्य एवं जिले का विकास हमारा दायित्व है तथा हम उक्त क्षेत्र में प्रयासरत एवं अग्रसर है।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2020 में बोकारो ही नहीं सम्पूर्ण विश्व कोरोना महामारी से ग्रस्त रहा। कोविड-19 के समय इसकी रोकथाम हेतु जिला प्रशासन द्वारा यथासंभव सभी प्रयास किये गये एवं जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा अतुलनीय कड़ी मेहनत कर इसको रोकने का प्रयास किया गया। जिला प्रशासन की ओर से मैं सभी पदाधिकारियों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को उनके सराहनीय कार्य हेतु धन्यवाद देता हूॅ। कोविड 19 के प्रसार की रोकथाम हेतु BGH के चिकित्सकों एवं अन्य पारा मेडिकल कर्मियों का भी समय-समय पर जिला प्रशासन को सहयोग प्राप्त होता रहा, जिसके कारण हमे कोविड-19 से प्रभावित मरीजों के इलाज एवं इसके प्रसार को रोकने में सफल हुये। उनके इस कार्य हेतु उपायुक्त ने मंच से BGH प्रबंधन को कोटि-कोटि धन्यवाद दिया।
कोरोना काल में गरीबों की मदद हेतु मुफ्त राशन वितरण एवं दाल-भात केन्द्रों का संचालन किया गया
डीसी ने कहा कि कोरोना काल में गरीबों की मदद हेतु मुफ्त राशन वितरण एवं दाल-भात केन्द्रों का संचालन किया गया। कोरोना से प्रभावित मरीजों के ईलाज हेतु बोकारो जिला में कई कोविड सेन्टर का संस्थापन करते हुए मरीजो का बेहतर तकनीक से इलाज कराया गया। इसी क्रम में सदर अस्पताल, बोकारो में एन0सी0डी0 कार्यक्रम अन्तर्गत अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित 10 बेडेड आई0सी0यू0 का निर्माण कराया गया है। साथ ही कहा कि मरीजों को यथाशीघ्र एवं आवश्यकतानुसार ब्लड उपलब्ध कराने हेतु सदर अस्पताल, बोकारो में ब्लड बैंक का शुभारंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत कार्यक्रम अन्तर्गत 17 केन्द्रों को हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर के रुप में उन्नयन किया गया है।

आम जनता एवं पुलिस प्रशासन को धन्यवाद 
उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जहां बीमारी के फैलने की पूरी संभावना थी एवं आम जनता में भय व्याप्त था। उस दौर में कोरोना SOP का पालन करते हुये 35-बेरमो विधानसभा उपचुनाव कराना जिला प्रशासन के लिए चुनौतीपूर्ण कार्य था, परंतु  मुझे खुशी है कि आम जनता, सभी राजनीतिक दलों एवं जिला प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन के सहयोग से यह कार्य सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया गया। इसके लिए उपायुक्त ने आम जनता एवं पुलिस प्रशासन को पुनः धन्यवाद दिया।

Braille Press & Digital Library व सुविधायुक्त टाउन हॉल का निर्माण होगा

डीसी ने बताया कि दृष्टबाधित बच्चों के शिक्षा एव कौशल विकास के लिए इस जिले में कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है। उन बच्चों के विकास एवं आत्मविश्वास बढ़ाने तथा जीवन के मुख्य धारा से जोड़ने हेतु जिले में Braille Press & Digital Library की स्थाना हेतु सरकार से स्वीकृति प्राप्त हो गयी है एवं शीघ्र ही इसका निर्माण कार्य प्रारंभ किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिले में बैठक/समारोह/प्रशिक्षण आदि हेतु एक उचित भवन का अभाव लम्बे अरसे से महसूस किया जा रहा था। आपको खुशी होगी की लगभग 20 करोड़ की लागत से जिला में सभी सुविधायुक्त टाउन हॉल का निर्माण हेतु नगर विकास विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है एवं निकट भविष्य में इसका भी निर्माण कार्य प्रारंभ होने की संभावना है। इसी प्रकार आम जनता की सुविधा हेतु तथा सरकारी कार्यो के सुगमतापूर्वक एवं ससमय निष्पादन हेतु नया समाहरणालय भवन तथा नया अनुमंडल कार्यालय भवन, चास का निर्माण का प्रस्ताव तैयार किया गया है। बोकारो वासियों के मनोरंजन के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए अमृत पार्क का निर्माण कार्य कराया गया है, जो आम जन के लिए एक आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। इसके अतिरिक्त बोकारो शहर के प्रवेश द्वारा गरगा पुल एवं बिरसा मुण्डा चौक, नया मोड़ का सौंदर्यीकरण का कार्य कराया गया है। 
एनिमिया मुक्त बोकारो कार्यक्रम 
डीसी  ने बताया कि बोकारो जिला में एक अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रम एनिमिया मुक्त बोकारो कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत सर्वे कर एनिमिया से प्रभावित व्यक्तियों, बच्चों एवं महिलाओं का इलाज किया जायेगा। उक्त कार्यों के जिला स्तर से सतत निगरानी हेतु एक Dash board का निर्माण कराया जा रहा है। बोकारो जिले के सभी ANM आगामी दिनों में टैब के माध्यम से VHND में किये जा रहे कार्यों का निष्पादन करेंगे एवं उनके द्वारा प्रतिदिन कृत कार्यों का पर्यवेक्षण E- ANM ऐप के माध्यम से किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मनरेगा अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार व्यक्तियों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु विभिन्न प्रखंडों में लगभग 18000 हजार योजनाओं का क्रियान्वयन कराया जा रहा है, जिसमें लगभग 36 लाख मानव दिवस का सृजन किया गया है। जो बोकारो जिला में अबतक का सर्वाधिक मानव दिवस सृजन है। वित्तीय वर्ष 2020-21 में लगभग 82 करोड़ रुपये व्यय कर 2221 योजनाओं को पूर्ण कर लिया गया है।
विधि व्यवस्था संधारण में एसपी बोकारो का पूर्णत: सहयोग प्राप्त होता रहा है
डीसी ने कहा कि जिले में विधि व्यवस्था के क्षेत्र में जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के संयुक्त प्रयास से शांति का माहौल कायम है। विधि व्यवस्था संधारण में पुलिस अधीक्षक, बोकारो का पूर्णत: सहयोग प्राप्त होता रहा है। इसी का परिणाम है कि विगत वर्षो में विधि व्यवस्था संबंधी कोई गंभीर समस्या उत्पन्न नहीं हुई है। आशा करता हूॅ कि भविष्य में भी जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा संयुक्त रुप से आपसी समन्वय के साथ विधि व्यवस्था का संधारण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस जिले के निवासियों ने देश में ही नहीं बल्कि देश के बाहर भी विदेश में बोकारो जिला का गौरव अपनी उपलब्धियों से बढ़ाया है। इस मंच से हम उनका स्वागत एवं सम्मान करते है।उन्होंने कहा कि गत वर्ष बोकारो जिला के लिए शांतिपूर्ण एवं उपलब्ध्यिों का वर्ष रहा है। शांति के खुशनुमा माहौल में हम बोकारो जिला को शिखर तक पहॅुचाने का प्रयास करेगें। विकास कार्यो की कोई सीमा नहीं होती है। यह एक अनवरत प्रक्रिया है। रास्ते कठीन है और संसाधन सीमित है। सीमित संसाधनों में हम अधिक से अधिक प्रगति कर सके, यही हमारा लक्ष्य है और यही हमारा प्रयास है। इसके लिए आप सभी बोकारो वासियों का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने एक बार पुनः अपनी ओर से एवं जिला प्रशासन की ओर से सभी बोकारो वासियों को गणतंत्र दिवस हार्दिक शुभकामनाये दिया I 
11 विभागों द्वारा झांकी भी प्रस्तुत की गई
गणतंत्र दिवस पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में विभिन्न 11 विभागों द्वारा झांकी भी प्रस्तुत की गई, जिसमें स्वास्थ्य विभाग, डीआरडीए, पशुपालन, स्वच्छ भारत मिशन, जिला जनसंपर्क कार्यालय, समाज कल्याण, पुलिस विभाग तथा इसके अलावा कई विभाग की झाकियां भी प्रस्तुत की गई। उक्त सभी झांकियों में से स्वास्थ्य विभाग तथा साइबर अपराध से जुड़ी झांकी लोगो का खास आकर्षण बना रहा क्योंकि दोनों की प्रासंगिकता आज के दौर महत्वपूर्ण है।

कार्यक्रम के दौरान डीआईजी कोयला क्षेत्र प्रभात कुमार, एसपी चंदन कुमार झा, डीडीसी जय किशोर प्रसाद, एसी विजय कुमार गुप्ता, निदेशक डीआरडीए सादात अनवर, अपर नगर आयुक्त शशि प्रकाश झा, एसडीएम चास शशि प्रकाश सिंह सहित जिले के अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।