Bike Thieves Gang: धनबाद में इंटर स्टेट बाइक चोर गैंग का सरगना सहित दो अरेस्ट, 11 बाइक बरामद

कोयला राजधानी धनबाद में बरवाअड्डा पुलिस स्टेशन की पुलिस ने इंटर स्टेट बाइक चोरी करने वाली गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने गैंग के सरगना खरनी बरवाअड्डा निवासी नंद किशोर चौधरी व करमाटांड जामताड़ा निवासी बकरीद मियां को अरेस्ट किया है। पुलिस ने दोनों चोर की निशानदेही पर धनबाद, जामताड़ा व देवघर में अलग-अलग जगह पर 11 बाइक व चाबियों का गुच्छा बरामद किया है। 

Bike Thieves Gang: धनबाद में इंटर स्टेट बाइक चोर गैंग का सरगना सहित दो अरेस्ट, 11 बाइक बरामद

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में बरवाअड्डा पुलिस स्टेशन की पुलिस ने इंटर स्टेट बाइक चोरी करने वाली गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने गैंग के सरगना खरनी बरवाअड्डा निवासी नंद किशोर चौधरी व करमाटांड जामताड़ा निवासी बकरीद मियां को अरेस्ट किया है। पुलिस ने दोनों चोर की निशानदेही पर धनबाद, जामताड़ा व देवघर में अलग-अलग जगह पर 11 बाइक व चाबियों का गुच्छा बरामद किया है। 

यह भी पढ़ें: झारखंड में जंगल राज के खिलाफ BJP करेगी आंदोलन : दीपक प्रकाश


एसएसपी संजीव कुमार ने पुलिस ऑफिस में प्रेस कांफ्रेस में उक्त जानकारी दी। मौके पर एसपी रिष्मा रमेशन, डीएशपी अमर कुमार पांडेय व बरवाअड्डा पुलिस स्टेशन इंचार्ज विक्रम कुमार सिंह भी उपस्थित थे। एसएसपी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बरवाअड्डा से नंद किशोर चौधरी को पकड़ा था। नंद किशोर के खिलाफ पहले से भी जिले के अलग-अलग पुलिस स्टेशन में बाइक चोरी सहित अन्य क्राइम केस दर्ज है। पुलिस पूछताछ नंद किशोर ने हाल के दिनों में हुई बाइक चोरी की वारदातों को कबूल कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने जामताड़ा से बकरीद मियां को अरेस्ट किया। बकरीद चोरी की गई बाइक को बेचने का काम करता है। बकरीद की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की 11 बाइक बरामद की हैं।

 एसएसपी ने बताया कि दोनों चोर लोग धनबाद, जामताड़ा, गिरीडीह, देवघर के अलावा पुरुलिया, आसनसोल व दुर्गापुर से भी बाइक चोरी करते हैं। पुलिस ने कोर्ट में पेशी के बाद दोनों को जेल भेज दिया है। इस गैंग के बाकी चोरों की खोजबीन जारी है।
पांच से दस हजार में बेच देते हैं चोरी की बाइक
एसएसपी ने बताया कि चोर गैंग पांच से दस हजार में बाइक बेच देते हैं। ये लोग ज्यादा बाइक कोयला व बैट्री चोरी करने वालों को बेचते हैं। कोयला चोरी करने के दौरान लोग पकड़े जाने पर बाइक भी छोड़ कर भाग जाते हैं। इससे इन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है। उन्होंने बताया कि चोरी की बाइक बेच कर यह लोग महीने में लगभग दो से तीन लाख रुपये की आमदनी करते हैं।

डबल लॉक का करें इस्तेमाल 
एसएसपी ने लोगों से अपील की है कि बाइक चोरों द्वारा जो मास्टर चाबी का इस्तेमाल बाइक खोलने के लिए किया जाता है वह चाबी सिर्फ एक ही लॉक खोल पाती है। अगर आम लोग डबल लॉक का इस्तेमाल करेंगे तो बाइक चोरी नहीं के बराबर होगी।