बिहार:जहानाबाद में बाइक हटवाने गये ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल की बेरहमी से पिटाई, बाइक छोड़ भागा

बिहार के जहानाबाद में बाइक हटवाने गये ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल की एक युवक ने पुलिसकर्मी को बीच रोड पर गिरा-गिराकर पिटाई कर दी। मारपीट कर युवक भाग निकले। 

बिहार:जहानाबाद में बाइक हटवाने गये ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल की बेरहमी से पिटाई, बाइक छोड़ भागा

जहानाबाद। बिहार के जहानाबाद में बाइक हटवाने गये ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल की एक युवक ने पुलिसकर्मी को बीच रोड पर गिरा-गिराकर पिटाई कर दी। मारपीट कर युवक भाग निकले। 

उत्तर प्रदेश: लखनऊ में ठेकेदार की पीट-पीटकर मर्डर
जहानाबाद जिला हेडक्वार्टर स्थित दरधा पुल के समीप ट्रैफिक पुलिस ने देखा कि एक बाइक सवार बीच रोड पर बाइक लगाये हुए है। ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल बीच रोड पर बाइक लगाने वाले युवक को बाइक हटाने की बात कही। इससे वह पुलिसकर्मी से ही उलझ गया।  बाइक सवार ने जवान पर हाथ छोड़ दिया।पुलिसकर्मी की सरेआम रोड पर पिटाई भी कर दी। मामला गरमाने के बाद आरोपित फरार हो गया।

भीड़ का फायदा उठा कर भागा

बाइक वाला युवक पुलिसकर्मी को बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। बिना किसी भय के वह जवान को पीटता रहा। उसने सारी हदें पार कर दी और बीच सड़क पर पटक-पटककर जवान को पीटा।मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गयी। मौके पर मौजूद एक अन्य पुलिस कर्मी ने युवक के चंगुल से पुलिसकर्मी को किसी तरह छुड़ाया। इस दौरान वहां मौजूद लोग तमाशा देखते रहे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिसबल मौके पर पहुंची। मारपीट करने वाले लोग भीड़ का फायदा उठा कर भाग निकले। पुलिस को देखकर आरोपित भाग निकला उसने अपनी बाइक को वहीं छोड़ दिया।
घटना के बारे में ट्रैफिक इंचार्ज एआर राय ने बताया कि सुबह से ही नॉमिनेशन और खराब मौसम के कारण के रोड पर जाम लग रहा था। पुलिस कांस्टेबल अपनी ड्यूटी पर तैनात थे। इस दौरान आरोपित युवक ने अपनी बाइक बीच रोड में खड़ी कर दी। इससे जाम की स्थिति और अधिक बिगड़ सकती थी। इसलिए पुलिस कांस्टेबल ने जाकर उसे गाड़ी हटाने की सलाह दी। लेकिन इस दौरान आरोपित जवान से उलझ गया और हमला बोल दिया।पुलिस को देखकर आनन-फानन में भागे आरोपित ने अपनी बाइक मौके पर ही छोड़ दी। ट्रैफिक इंचार्ज ने बताया कि गाड़ी को जब्त कर लिया गया है। ट्रैफिक के जवान को काम में बाधा डालने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।