बिहार: तेजस्वी ने पटना के सरकारी आवास में खोला कोविड केयर सेंटर, बोले: टेक-ओवर करे स्टेट गवर्नमेंट

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राजधानी पटना स्थित अपने सरकारी आवास को कोविड केयर सेंटर में बदलने का फैसला किया है। यहा पेसेंट को ऑक्सीजन सिलेंडर व दवाओं के साथ इलाज की सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। इसके अलावा फ्री खाने-पीने की भी व्यवस्था रहेगी। 

बिहार: तेजस्वी ने पटना के सरकारी आवास में खोला कोविड केयर सेंटर, बोले: टेक-ओवर करे स्टेट गवर्नमेंट

पटना। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राजधानी पटना स्थित अपने सरकारी आवास को कोविड केयर सेंटर में बदलने का फैसला किया है। यहा पेसेंट को ऑक्सीजन सिलेंडर व दवाओं के साथ इलाज की सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। इसके अलावा फ्री खाने-पीने की भी व्यवस्था रहेगी। 

नेता प्रतिपक्ष ने कोविड केयर सेंटर की संरचना तैयार कर लेने की जानकारी ट्वीट कर दी है। इस संबंध में उन्होंने हेल्थ मिनिस्टर मंगल पांडेय को पत्र भी पत्र लिख कर सरकार से इसके टेक-ओवर व संचालन का आग्रह किया है।आशा है बिहार सरकार इस सकारात्मक पहल का स्वागत कर मानवीय हित में नियमानुसार इस कोविड केयर केंद्र का संचालन करेगी। 

तेजस्वी के सरकारी आवास में कोविड केयर सेंटर

तेजस्वी यादव ने पटना के पोलो रोड स्थित अपने सरकारी आवास पर आवश्यक मेडिकल सुविधाओं तथा खाने-पीने की निश्शुल्क व्यवस्था के साथ राजद कोविड केयर की स्थापना करने की घोषणा की है। तेजस्वी ने कहा है कि सरकारी अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन व दवाएं आदि की कमी है। इस बाबत उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को पत्र लिखे, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।

जरूरत पड़ी तो पर करेंगे और विस्तार

तेजस्वी ने कहा है कि एक जिम्मेदार विपक्ष होने के नाते उन्होंने अपने सरकारी आवास में तमाम जरूरी सुविधाओं के साथ यह पहल की है। जो जरूरत है, सरकार बताए, हम उसे भी करने के लिए तैयार हैं। तेजस्वी ने कहा कि उम्मीद है कि सरकार इसे अपना कर संचालित करेगी। आवश्यकता पड़ने पर इसे विस्तारित किया जा सकता है।
हेल्थ मिनिस्टर से टेक-ओवर का आग्रह

तेजस्वी ने बिहार के हेल्थ मिनिस्टर मंगल पांडेय को पत्र भी लिखा है। पत्र में उन्होंने बिहार में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी का हवाला देते हुए लिखा है कि गरीब मरीज इलाज के अभाव में मर रहे हैं। निजी अस्पतालों में मरीजों का आर्थिक दोहन हो रहा है। ऐसे में उन्होंने अपने सरकारी आवास में आवश्यक सुविधाओं के साथ कोविड केयर सेंटर की संरचना तैयार कर ली है। अब सरकार इसे टेक-ओवर कर संचालित करे।