Bihar : दरभंगा में VHP लीडर की गिरफ्तारी पर बवाल, देर रात तक पुलिस स्टेशन में बैठे रहे MLA, आधी रात में हुई रिहाई

बिहार के दरभंगा टाउन में हिंदू नव वर्ष यानी बुधवार के दिन कुछ जगहों पर हिंदू राष्ट्र से जुड़े बैनर लगाने के मामले में पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री राजीव प्रकाश मधुकर को अरेस्ट कर लिया। इस मामले में काफी देर तक पुलिस स्टेशन में हाई-वोल्टेज ड्रामा चलते रहा। देर रात दो बजे पुलिस ने पीआर बांड पर विहिप के जिला मंत्री को छोड़ दिया।

Bihar : दरभंगा में VHP लीडर की गिरफ्तारी पर बवाल, देर रात तक पुलिस स्टेशन में बैठे रहे MLA, आधी रात में हुई रिहाई
वीएचपी लडीर व बीजेपी एमएलए।

दरभंगा। बिहार के दरभंगा टाउन में हिंदू नव वर्ष यानी बुधवार के दिन कुछ जगहों पर हिंदू राष्ट्र से जुड़े बैनर लगाने के मामले में पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री राजीव प्रकाश मधुकर को अरेस्ट कर लिया। इस मामले में काफी देर तक पुलिस स्टेशन में हाई-वोल्टेज ड्रामा चलते रहा। देर रात दो बजे पुलिस ने पीआर बांड पर विहिप के जिला मंत्री को छोड़ दिया।

यह भी पढे़ं:Bihar : सेंट्रल मिनिस्टर गिरिराज सिंह समेत 23 आरोपित बरी, नौ साल पुराने मामले में मुजफ्फरपुर कोर्ट से मिली बड़ी राहत
विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री राजीव प्रकाश मधुकर की अरेस्टिंग की सूचना के बाद दर्जनों की संख्या विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ता लहेरियासराय पुलिस स्टेशन पहुंच आक्रोश व्यक्त किया।बीजेपी एमएलए संजय सरावगी भी पुलिस स्टेशन पहुंचे। उन्होंने थानाध्यक्ष से लेकर एसएसपी तक से बात की। एमएलए विहिप जिला मंत्री को छोड़ने के लिए पुलिसवालों से मांग करते रहे। हालांकि, सफलता नहीं मिला। देर रात दो बजे पुलिस ने पीआर बांड पर विहिप के जिला मंत्री को छोड़ दिया।

एमएलए ने पुलिस पर लगाया पक्षपात का आरोप
एमएलए ने कहा कि यह कार्रवाई एक पक्ष को खुश करने के लिए किया गया है। अगर बैनर से भावना को ठेस पहुंच रहा है तो उर्दू मोहल्ले में सड़क पर खुलेआम वधशाला चल रहा है, क्या उससे भावना को ठेस नहीं पहुंच रहा है। एक ही थानाक्षेत्र में एक पर कार्रवाई हो रही है तो दूसरे पर नहीं। यह कहां का इंसाफ है।

मुस्लिम संगठनों ने पुलिस स्टेशन में की थी कंपलेन
बताया जाता है कि शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री राजीव प्रकाश मधुकर जिला शांति समिति की बैठक में शामिल होने आये थे। यहां से वापस जाने के दौरान पुलिस ने उन्हें अरेस्ट कर लिया। हिंदू नव वर्ष के मौके पर मौलागंज स्थित सड़क पर लगे बैनर में हिंदू राष्ट्र अंकित था। इसे लेकर मुस्लिम संगठनों ने लिखित विरोध किया था। इसके बाद पुलिस द्वारा सड़क पर लगे हिंदू राष्ट्र के बैनर को हटा दिया गया। साथ ही मामले को लेकर पुलिस ने गुरुवार को एफआइआर दर्ज की। इसके दूसरे ही दिन पुलिस ने विहिप के जिला मंत्री को अरेस्ट कर लिया। 
सीएम और डिप्टी सीएम का पुतला दहन
पुलिस की इस कार्रवाई के विरोध में बीजेपी कार्यकर्ता, विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता और बजरंद दल द्वारा शनिवार को बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन करेंगे।