बिहार:नालंदा में मिठाई दुकान में घुसा ट्रक, छह की मौत,12 जख्मी, भीड़ का थाने पर हमला, ट्रक व गाड़ियां फूंकी

नालंदा जिले के एकंगरसराय ब्लॉक के तेल्हाtड़ा पुलिस स्टेशन के पास रविवार की शाम में एक बेकाबू ट्रक रोड किनारे फुटपाथी दुकानदारों को रौंदते हुए झोपड़ी में बने होटल में जा घुसा। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। वहीं 12 से अधिक लोग जख्मीे हो गये हैं। 

बिहार:नालंदा में मिठाई दुकान में घुसा ट्रक, छह की मौत,12 जख्मी, भीड़ का थाने पर हमला, ट्रक व गाड़ियां फूंकी

बिहारशरीफ। नालंदा जिले के एकंगरसराय ब्लॉक के तेल्हाtड़ा पुलिस स्टेशन के पास रविवार की शाम में एक बेकाबू ट्रक रोड किनारे फुटपाथी दुकानदारों को रौंदते हुए झोपड़ी में बने होटल में जा घुसा। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। वहीं 12 से अधिक लोग जख्मीे हो गये हैं। 

घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने पहले दुर्घटनाग्रस्त ट्रक में आग लगा दी। इसके बाद पुलिस पर पथराव कर दिया। तेल्हा ड़ा पुलिस स्टेशन कैंपस में खड़ी एक गाड़ी भी फूंक दी। हादसे में घायलों का इलाज तेल्हाड़ा के एक प्राइवेट क्लिनिक में चल रहा है। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर ने भागकर पुलिस स्टेशन में शरण लेकर जान बचाई। घटना पर सीएम नीतीश कुमार ने गहरी संवेदना जताई है। उन्होंसने मृतकों के आश्रितों को आपदा राहत के तहत राशि और घायलों को इलाज की समुचित व्यवस्था का निर्देश दिया है।

बताया जाता है कि जहानाबाद-बिहारशरीफ एनएच 82 पर अनकंट्रोल ट्रक तीन अस्थायी व दो स्थायी दुकानों में घुस गया। कई लोगों को रौंद दिया। छह लोगों की मौत हो गयी। दर्जन भर लोग घायल हो गये।  मरने वालों में तीन तेल्हाड़ा तो अन्य तीन लोग जहानाबाद के थे।हादसे से गुस्साये लोगों ने पहले तो ट्रक में तोड़-फोड़ की। बाद में उसमें आग लगा दी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस पर लोगों ने जमकर पथराव किया। पुलिस विरोधी नारे लगाये। इसमें एकंगरसराय के पुलिस इंस्पेक्टर सिद्धेश्वर राम चोटिल हो गये।

भीड़ पुलिस स्टेशन में घुस गया और वहां खड़ी पुलिस की पांच गाड़ियों में आग लगा दी। लोगों के तीखे तेवर के आगे पुलिसकर्मियों ने किसी तरह छुपकर अपनी जान बचायी। डीएम योगेन्द्र सिंह ने बताया कि छह लोगों की मौत हुई है। सात लोग घायल हुए हैं। सभी छह मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये के चेक दे दिये गये हैं। घायलों के इलाज के उचित प्रबंध किये गये हैं।

मृतकों के नाम व पता

प्रदुम्न कुमार, पिता कृष्ण बिंद, मनोहर बिगहा, तेल्हाड़ा।

धीरेन्द्र कुमार, पिता रंजीत रविदास, घर-बड़ी मकौना, थाना घोषी, जहानाबाद।

उज्ज्वल कुमार, पिता अनिल कुमार, घर-विशुनपुर, थाना हुलासगंज, जहानाबाद।

सूर्यभान जमादार, पिताफोमदारी जमादार, घर छोटकी अकौना, थाना-घोषी, जहानाबाद।

कौशल किशोर प्रसाद, पितानारायण जमादार, घर-केला बिगहा, तेल्हाड़ा।

कैलू प्रसाद, पिता नन्हकू प्रसाद, घर-टांडपर, थाना तेल्हाड़ा।

मीडियाकर्मी के साथ भी मारपीट तीन घंटे तक हंगामा 
आक्रोशित भीड़ ने मीडिया पर भी हमला किया। घटना का कवर कर रहे एक एक प्रेस फोटोग्राफर की पिटाई कर दी। डीएम योगेंद्र सिंह और एसपी हरिप्रसाथ एस मौके पर पहुंचे लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया। भीड़ तीन घंटे से भी अधिक समय से हंगामा करती रही। घायलों में पान दुकानदार झुन्नूर, फल दुकानदार शशि, मिठाई दुकानदार शंकर, संजय होटल के मालिक का भतीजा आदि शामिल हैं।