बिहार : तेज प्रताप ने किया ट्वीट- ऐ मोहब्बत तेरे अंजाम पे रोना आया, हुए ट्रोल, पूछ रहे हैं लोग- क्या ऐश्वर्या की आ रही याद !

बिहार के एक्स सीएम लालू प्रसाद यादव व राबड़ी देवी के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अपने एक ट्वीट पर ट्रोल हो रहे है उन्होंने ट्वीट किया - ऐ मोहब्बत तेरे अंजाम पे रोना आया, यूजर्स पूछ रहे हैं - क्या ऐश्वर्या की आ रही याद?

बिहार : तेज प्रताप ने किया ट्वीट- ऐ मोहब्बत तेरे अंजाम पे रोना आया, हुए ट्रोल, पूछ रहे हैं लोग- क्या ऐश्वर्या की आ रही याद !

पटना। बिहार के एक्स सीएमलालू प्रसाद यादव व राबड़ी देवी के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अपने एक ट्वीट पर ट्रोल हो रहे है उन्होंने ट्वीट किया - ऐ मोहब्बत तेरे अंजाम पे रोना आया, यूजर्स पूछ रहे हैं - क्या ऐश्वर्या की आ रही याद?

तेज प्रताप यादव ने 'मोहब्बत' वाला ट्वीट किया। हलांकि यह ट्वीट एक्स डीजीपी और अब जेडीयू लीडर गुप्तेश्वर पांडे पर राजनीतिक संदर्भ में किया गया तंज है। लेकिन कई यूजर्स ने इसे तेज प्रताप की वाइफ ऐश्वर्या राय से जोड़ कर देख रहे हैं। यूजर्स ने तेज प्रताप यादव के इस ट्वीट पर तरह-तरह के कमेंट कर हैं।
ट्वीट पर तरह-तरह के कमेंट्स,होली में ऐश्वर्या भाभी की आ रही है याद
तेज प्रताप यादव ने गुरुवार को ट्वीट किया - 'ऐ मोहब्बत तेरे अंजाम पे रोना आया; जाने क्यों आज तेरे नाम पे रोना आया...।इस ट्वीट को कई यूजर्स ने इसे तेज प्रताप यादव की निजी जिंदगी से जोड़कर देखा है। यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। किसलय ने लिखा है कि लगता है तेजु भैया को ऐश्वर्या भौजी को बहुत याद आ रही है। धर्मवीर पांडेय ने पूछा है कि होली में ऐश्वर्या भाभी की बहुत याद आ रही है क्या भैया? अनुराग दूबे ने लिखा है कि भाभी ने शायर बना दिया।मुन्ना यादव ने लिखते हैं कि दूर जाने के बाद पछतावा करके कुछ फायदा नहीं होगा। अभी भी मौका है गलती को सुधार लेने का। राहुल कुमार ने लिखा है- हर दिन एक जैसा नहीं होता है सर। रंजन कुमार, अजय श्रीवास्तव और उमेश चंद्र गुप्ता अन्य ने भी कुछ ऐसी ही बातें लिखीं हैं।

कई यूजर्स ने तेज प्रताप के शेरो-शायरी वाले अंदाज को सराहा है। हलांकि ज्यादातर लोग यह नहीं समझ पाये कि तेज प्रताप ने आखिर यह गीत ट्वीट किया क्यों?

मामला अलग है

दरअसल, तेज प्रताप यादव ने यह ट्वीट राजनीतिक मकसद से ही किया है। इसका उनकी निजी जिंदगी से कोई मतलब नहीं है। उन्होंने यह ट्वीट बिहार के एक्स डीजीपी और जेडीयू नेता गुप्तेश्वर पांडेय के एक ट्वीट का जवाब है। गुप्तेश्वर पांडेय आजकल पार्टी में अपनी उपेक्षा से दुखी हैं। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले डीजीपी पोस्ट से इस्तीफा देने वाले गुप्तेश्वर पांडेय को न तो विधानसभा टिकट मिला और न बिहार विधान परिषद में ही जगह मिली। उन्हें पार्टी में भी कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी नहीं दी गई। अपनी पीड़ा को जाहिर करते हुए उन्होंने एक ट्वीट किया था, जिसमें लिखा था- 'तेरे बर्बाद होने से कोई आबाद हो जाए, तो शराफत का तकाजा है कि तू बर्बाद हो जाए।' गुप्तेश्वर पांडेय खुद गीतों और शेरो-शायरी के बड़े शौकीन हैं। उन्हीं के ट्वीट पर तेज प्रताप ने तंज कसा, जिसे कई लोग कुछ और ही समझ गये।