बिहार: एयरपोर्ट पर पार्किग कंट्रेक्ट विवाद में हुई रुपेश सिंह की मर्डर: डीजीपी

पटना पुलिस ने इंडिको पटना एयरपोर्ट स्टेशन मैनेजर रुपेश कुमार सिंह की मर्डर का खुलासा कर लिया है। डीजीपी एसके सिंघल ने मामले का खुलासा करते हुए दावा किया है कि एयरपोर्ट पर पार्किग कंट्रेक्ट को लेकर इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन मैनेजर रुपेश सिंह की मर्डर की गयी है।

बिहार: एयरपोर्ट पर पार्किग कंट्रेक्ट विवाद में हुई रुपेश सिंह की मर्डर: डीजीपी
  • सीएम नीतीश कुमार ने रुपेश मर्डर केस पर डीजीपी को किया तलब
  • क्रिमिनलों के जल्द गिरफ्तारी की दी हिदायत

पटना। पटना पुलिस ने इंडिगो पटना एयरपोर्ट स्टेशन मैनेजर रुपेश कुमार सिंह की मर्डर का खुलासा कर लिया है। डीजीपी एसके सिंघल ने मामले का खुलासा करते हुए दावा किया है कि एयरपोर्ट पर पार्किग कंट्रेक्ट को लेकर इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन मैनेजर रुपेश सिंह की मर्डर की गयी है। उन्होंने कहा कि इस कंट्रेक्ट को लेकर बड़ा विवाद चल रहा था। पुलिस रुपेश मर्डर केस के खुलासे के करीब है। 

डीजीपी ने कहा कि पुलिस इस मर्डर केस के अन्य सभी पहलुओं की जांच कर रही है। सीएम नीतीश कुमार ने भी इस केस की जांच के बारे में पूरी जानकारी ली है। उन्होंने कहा कि पुलिस रूपेश मर्डर केस की जांच लगभग पूरी कर चुकी है। उन्होंने बताया कि कांट्रेक्ट किलर को बुलाकर इस मर्डर को अंजाम दिया गया। पुलिस ने वारदात के सभी तारों को जोड़ लिया है। जल्द ही पूरे घटनाक्रम का खुलासा कर दिया जायेगा। डीजीपी ने कहा कि एयरपोर्ट पार्किंग कंट्रेक्ट की पूरी जांच हो रही है।  
सीएम से मिलने के बाद बाहर निकले डीजीपी ने मीडिया से कहा कि एयरपोर्ट की पार्किंग को लेकर बहुत बड़ा विवाद चल रहा था। इसके अलावा उनके परिजनों या जान-पहचान वाले लोगों के कंट्रेक्ट से जुड़ा इश्यू भी आया था मगर इसमें कोई बात सामने नहीं आई है। मूल चीज यही है कि जो विवाद है वो रुपये-पैसे को लेकर या पार्किंग को लेकर ही लगता है। पुलिस ने ह्यूमन और तकनीकी इंटेलिजेंस की मदद ली है। इस मामले में थोड़ा और काम करने की जरूरत है कि केस स्ट्रॉंग बन जाए। हमें पूरा भरोसा है कि पुलिस केस का उद्भेदन कर लेगी। मर्डर मामले में डीआरआइ कनेक्शन के बाबत पूछे जाने पर डीजीपी ने कहा कि मर्डर केस में कई सारे एंगल और कई सारी बातें आती हैं। कई एंगल पर पुलिस ने काम किया है। ऐसी कोई बात नहीं है।

सीएम ने इंवेस्टी गेशन का अपडेट लिया
सीएम नीतीश कुमार ने मंगलवार को डीजीपी एसके सिंघल को मुख्यमंत्री आवास तलब कर रुपेश सिंह मर्डर केस को ले चल रहे इंवेस्टीयगेशन का अपडेट लिया। उन्होंने डीजीपी को  निर्देश दिया कि रुपेश मर्डर केस का जल्द उद्भेदन कर दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी सुनिश्चित करें। इस तरह के मामले में पुलिस क्रिमिनलों के खिलाफ पूरी सख्ती से पेश आये।डीजीपी ने मुख्यमंत्री को हत्याकांड के अनुसंधान से जुड़े सभी तथ्यों से अवगत कराया। सीएम ने उन्हें यह निर्देश दिया कि राज्य के अन्य जिलों में भी इस तरह के लंबित मामलों में त्वरित कार्रवाई कर दोषियों को अविलंब गिरफ्तार किया जाए।  सरकार ऐसे मामलों में दोषियों की गिरफ्तारी को लेकर पूरी तरह संवेदनशील एवं गंभीर है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे गंभीर मामलों में किसी भी तरह की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

एयरलाइंस की महिला स्टाफ से पुलिस पूछताछ 

पटना पुलिस की स्पेशल टीम ने एक एयरलाइंस कंपनी की महिला स्टाफसे पूछताछ की है। पूर्व में महिला कर्मी भी रूपेश के साथ काम करती थी। किसी बात को लेकर महिला स्टाफऔर रूपेश के बीच विवाद हुआ था। बाद में महिला स्टाफ ने नौकरी छोड़ दी और एक दूसरे एयरलाइंस को ज्वाइन कर लिया। पुलिस ने उससे विवाद का कारण पूछा। इसके अलावा पुलिस ने इंडिगो एयरलाइंस में ही काम करने वाले एक पूर्व स्टाफ से भी पूछताछ की है।
पुलिस जांच में यह बात सामने आयी थी कि उक्त पुरुष स्टाफ को रूपेश ने ही नौकरी से हटाया था।  पटना पुलिस की टीम सोमवार को जल संसाधन विभाग और पीएचईडी पहुंची थी। रुपेश अपने भाई व जीजा के नाम पर इन दोनों डिपार्टमेंट में कंट्रेक्टर करते थे। वहां रूपेश के टेंडर से संबंधित जानकारियां पुलिस टीम ने लीं। रेंज आईजी संजय सिंह के अनुसार कि रूपेश लेवल 3 की कंट्रेक्टर करते थे। लेवल 3 की कंट्रेक्ट यानी तीन करोड़ से कम का कंट्रेक्ट। पुलिस यह पता लगा रही है कि कंट्रेक्टर को लेकर रूपेश का किसी के साथ विवाद हुआ था या नहीं। दोनों विभागों से वे कई काम ले चुके थे। कई जगहों पर कंट्रेक्टका काम पूरा भी हो चुका था। 

एयरपोर्ट पर स्टैंड संचालक से भी पूछताछ 
आईजी ने बताया कि एयरपोर्ट पर गाड़ियों का स्टैंड चलाने वालों से भी पुलिस ने पूछताछ की है। पुलिस को यह पता चला था कि स्टैंड को लेकर भी रूपेश का कुछ दिनों पहले विवाद हुआ था। लिहाजा पुलिस ने इस पहलू पर जांच की। हालांकि, पूछताछ के दौरान कुछ ठोस सामने निकलकर सामने नहीं आया। वैसे पुलिस अब भी इस मामले पर तहकीकात कर रही है। 

मर्डर से पहले कई दिनों से चल रहा था प्लान
पुलिस जांच यह बात सामने आयी है कि जो मर्डर करने वाले हैं और जो कराने वाले हैं, वे सभी कई दिनों से वारदात के बारे में प्लान कर रहे थे। क्रिमिनलों को स बात की पल-पल जानकारी दी जा रही थी कि अभी वह गोवा में वीकेंड पर गये हैं। आज आयेंगे कब कितने बजे ऑफिस जायेंगे? उनके किसी अपने द्वारा क्रिमिनलों को जानकारी मिल रही थी।