बिहार: आरा जेल में रेड, आपरेशन क्लीन में जमीन के अंदर से मिले 35 मोबाइल, उपाधीक्षक समेत तीन सस्पेंड

बिहार के भोजपुर जिले के मंडल कारागार आरा में डीएम राजकुमार के निर्देश पर चलाये गये आपरेशन क्लीन  के दौरान जमीन के अंदर खुदाई कर छिपाया गया 35 मोबाइल बरामद किया गया। एक साथ काफी संख्या में मोबाइल मिलने के बाद जेल सुपरिटेंडेंट संदीप कुमार ने कारा उपाधीक्षक मो सरवन इमाम खान, उच्च कक्ष पाल मों एजाज और कक्षपाल जितेंद्र कुमार को  सस्पेंड कर दिया है।

बिहार: आरा जेल में रेड, आपरेशन क्लीन में जमीन के अंदर से मिले 35 मोबाइल, उपाधीक्षक समेत तीन सस्पेंड

आरा। बिहार के भोजपुर जिले के मंडल कारागार आरा में डीएम राजकुमार के निर्देश पर चलाये गये आपरेशन क्लीन  के दौरान जमीन के अंदर खुदाई कर छिपाया गया 35 मोबाइल बरामद किया गया। एक साथ काफी संख्या में मोबाइल मिलने के बाद जेल सुपरिटेंडेंट संदीप कुमार ने कारा उपाधीक्षक मो सरवन इमाम खान, उच्च कक्ष पाल मों एजाज और कक्षपाल जितेंद्र कुमार को  सस्पेंड कर दिया है।

यह भी पढ़ें:उत्तराखंड: अल्मोड़ा बारात की कार खाई में गिरी,दूल्हे के पिता सहित तीन परिजनों की मौत

सुपरिटेडेंट नेआरा जेल में बंद 15 कैदियों को दूसरे जेल में ट्रासंफर किये  जाने की भी अनुशंसा मुख्यालय को कर दी गई है। उल्लेखनीय है  कि इससे पूर्व डीएम राजकुमार और एसपी संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में मंडल कारा में हुई रेड आठ मोबाइल, पांच सिम कार्ड और चार चार्जर समेत खैनी और गांजा का पुड़िया मिला था। इसके बाद सहायक जेलर गौतम सिंह और कक्षपाल रवि को सस्पेंड कर दिया गया था।

जेल में पांच फीट गड्ढे खोदकर छिपाये थे मोबाइल
जेल सुपरिटेंडट ने शनिवार को बताया कि डीएम के निर्देश पर मंडल कारा में 29 नवंबर से लेकर दो दिसंबर के बीच ''आपरेशन क्लीन'' अभियान चलाया गया। इस दौरान जेल के वार्ड एक संख्या से सात और 14 नंबर वार्ड के पीछे बाथरूम के आसपास लगभग पांच से छह फीट गड्ढे में छिपाया गया 35 मोबाइल बरामद किया गया। प्रथमदृष्टया कर्तव्य में लापरवाही और संलिप्तता पाए जाने पर जेल उपाधीक्षक और दो कक्षपालों को ससपेंड कर दिया गया है। पूर्व में भी सहायक जेलर समेत दो को सस्पेंड किया गया था। दोषियों पर एफआइआर दर्ज करायी गयी है। 
जेल के कक्षपालों पर जेल के अंदर मोबाइल पहुंचाने का आरोप
जेल सुपरिटेंडेंट ने बताया कि ऐसी सूचनाएं आ रही है कि जेल के कुछ कक्षपाल गिरोह बनाकर मोबाइल की सप्लाई जेल के अंदर कराते हैं। इसकी सूचना कारा मुख्यालय को भेज दी गई है। उनके ट्रांसफर की भी अनुशंसा कर दी गई है। संदेहास्पद कक्षपालों पर निगरानी रखी जा रही है।-पिछले महीने भी मिला था आठ मोबाइल और पांच सिम कार्डइधर, जेल से अपराध का संचालन किए जाने की सूचना पर 28 नवंबर को डीएम राजकुमार और एसपी संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में छह घंटे छापेमारी चली थी। आठ मोबाइल,पांच सिम कार्ड,चार चार्जर और 15 हजार कैश मिला था । इसे लेकर 14 कैदियों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराई गई थी।