Bihar: मुहर्रम पर बिना लाइसेंस नहीं निकाल सकेंगे जुलूस, पुलिसकर्मियों की छुट्टियां कैंसिल: ADG

बिहार पुलिस हेडक्वार्टर ने मुहर्रम को लेकर स्टेट के सभी जिलों में पुलिस-प्रशासन को अलर्ट किया है। चाक-चौबंद सुरक्षा के साथ स्पेशल अलर्ट बरतने का निर्देश दिया गया है। एक अगस्त तक पुलिसकर्मियों की छुट्टियां भी कैंसिल कर दी गई हैं।

Bihar: मुहर्रम पर बिना लाइसेंस नहीं निकाल सकेंगे जुलूस, पुलिसकर्मियों की छुट्टियां कैंसिल: ADG
एडीजी जीतेंद्र सिंह गंगवार।

मुहर्रम को लेकर सभी जिलों में पुलिस-प्रशासन अलर्ट 
एक अगस्त तक पुलिसकर्मियों की छुट्टियां कैंसिल
सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर सख्ती
पटना। बिहार पुलिस हेडक्वार्टर ने मुहर्रम को लेकर स्टेट के सभी जिलों में पुलिस-प्रशासन को अलर्ट किया है। चाक-चौबंद सुरक्षा के साथ स्पेशल अलर्ट बरतने का निर्देश दिया गया है। एक अगस्त तक पुलिसकर्मियों की छुट्टियां भी कैंसिल कर दी गई हैं।

यह भी पढ़ें:Bihar: भोजपुरी सुपर स्टार खेसारी लाल यादव के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, सारण कोर्ट ने दिया आदेश
पुलिस हेडर्क्वटर के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि मुहर्रम को लेकर जिलों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जायेगी। लाठी व महिला बल के साथ बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति भी की जायेगी। संवेदनशील जगहों पर मजिस्ट्रेट के साथ अतिरिक्त बलों को तैनात करने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही कहा गया है कि मुहर्रम पर निकलने वाले जुलूस के लिए लाइसेंस जरूरी होगा। लाइसेंस लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिलों में शांति समिति की बैठक भी करने को कहा गया है।

गड़बड़ी करने वालों पर होगी कार्रवाई
एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने स्पष्ट किया कि मुहर्रम के दौरान गड़बड़ी करने वालों से सख्ती से निबटा जायेगा। सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

दरभंगा में स्थिति शांतिपूर्ण, 13 गिरफ्तार
दरभंगा में धार्मिक झंडा लगाने को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद के बाद अब स्थिति सामान्य है। एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि दरभंगा में शांतिपूर्ण हालात हैं। मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। अभी तक पुलिस ने 13 आरोपियों को अरेस्ट किया है। शांति समिति की बैठक भी की गई है।
मुजफ्फरपुर मर्डर केस में एसटीएफ भी कर रही कार्रवाई
मुजफ्फरपुर में जमीन कारोबारी आशुतोष शाही समेत तीन लोगों की मर्डर मामले में आधा दर्जन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। एडीजी ने बताया कि मर्डर केस में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए रेडजारी है। इसमें बिहार पुलिस की एसटीएफ को भी लगाया गया है। मामला प्रॉपर्टी विवाद से जुड़ा है।