बिहार:  RLSP-JDU Merger का विरोध, नागमणि ने उपेंद्र कुशवाहा को कहा कुर्सी लोभी,समाज को एकजुट कर नीतीश को सत्ता से हटायेंगे

एक्स सेंट्रल मिनिस्टर नागमणि ने RLSP के JDU में विलय पर सीएम नीतीश कुमार व उपेंद्र कुशवाहा पर जमकर निशाना साधा है। नागमणि ने सोमवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि कुर्सी और सत्ता के लोभ में उपेंद्र कुशवाहा ने कुशवाहा समाज के स्वाभिमान के साथ विश्वासघात किया है।

बिहार:  RLSP-JDU Merger का विरोध, नागमणि ने  उपेंद्र कुशवाहा को कहा कुर्सी लोभी,समाज को एकजुट कर नीतीश को सत्ता से हटायेंगे

पटना।एक्स सेंट्रल मिनिस्टर नागमणि ने RLSP के JDU में विलय पर सीएम नीतीश कुमार व उपेंद्र कुशवाहा पर जमकर निशाना साधा है। नागमणि ने सोमवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि कुर्सी और सत्ता के लोभ में उपेंद्र कुशवाहा ने कुशवाहा समाज के स्वाभिमान के साथ विश्वासघात किया है। सीएम नीतीश कुमार ने केवल राजनीतिक स्वार्थ के लिए कुशवाहा समाज का इस्तेमाल किया है। उपेंद्र कुशवाहा के साथ आज कुशवाहा समाज नहीं है।
नई राजनीतिक पार्टी का गठन करेंगे
नागमणि ने कहा कि उनके पिता शहीद जगदेव प्रसाद बाद कुशवाहा समाज ने उपेंद्र कुशवाहा को सर्मथन देने का काम किया। लेकिन उन्होंने विश्वासघात किया। उन्होंने गलतियों के लिए माफी मांगते हुए कहा कि वे समाज के लोगों से विचार-विर्मश कर नई राजनीतिक पार्टी का गठन करेंगे।
नीतीश को सत्ता से हटाकर कुशवाहा सीएम बनायेंगे
नागमणि ने कहा कि वे जब तक नीतीश कुमार को सत्ता से बेदखल नहीं कर देंगे और कुशवाहा समाज से सीएम नहीं बनाएंगे, तब तक चैन से नहीं सोयेंगे। अब वे कुशवाहा समाज समेत सभी वंचित वर्गों को एकजुट करेंगे। प्रखंड स्तर पर दौरा कर जनसभाएं करेंगे। इसके बाद गांधी मैदान में विशाल रैली करेंगे।
नागमणि को कुशवाहा ने किया था आरएलएसपी से डिसमिस
उल्लेखनीय कि नागमणि वर्ष 1977 में पहली बार एमएलए बने थे। तब से वे जनता दल, राष्ट्रीय जनता दल, भारतीय जनता पार्टी, लोक जनशक्ति पार्टी, आरएलएसपी, कांग्रेस व जेडीयू आदि कई दलों में रह चुके हैं। उपेंद्र कुशवाहा ने उन्हें आरएलएसपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के पद से डिसमिस कर दिया था। इसके बाद वे जेडीयू में शामिल हुए थे। लेकिन नागमणि ने वर्ष 2019 की अक्टूबर में सीएम नीतीश कुमार पर कुशवाहा समाज की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए जेडीयू से भी इस्तीफा दे दिया था। तब उन्होंने नीतीश कुमार पर जेडीयू मनमानी से चलाने का आरोप लगाया था।