बिहार: तेजस्वी की पार्टी का मास्टर स्ट्रोक, बीजेपी ओबीसी मोर्चा प्रदेश मंत्री आरजेडी में शामिल, 

चुनाव आयोग की ओर से अभी बिहार विधान परिषद के लिए निर्वाचन की तिथि भले ही घोषित न की गई हो, लेकिन राजनीतिक दलों ने अपने-अपने लेवल से तैयारी शुरु कर है। इसके साथ ही दल बदलने का काम भी शुरू हो गया है। बीजेपी ओबीसी मोर्चा के प्रदेश मंत्री सह  मुखिया, प्रखंड प्रमुख व जिला परिषद अध्यक्ष का पद अपने फैमिली में लाकर चर्चा में आये विक्रांत कुमार सोमवार को आरजेडी में शामिल हो गये हैं। 

बिहार: तेजस्वी की पार्टी का मास्टर स्ट्रोक, बीजेपी ओबीसी मोर्चा प्रदेश मंत्री आरजेडी में शामिल, 
  • मुखिया, प्रखंड प्रमुख व जिला परिषद अध्यक्ष का पद अपने फैमिली में लाकर चर्चा में आये थे विक्रांत

पटना। चुनाव आयोग की ओर से अभी बिहार विधान परिषद के लिए निर्वाचन की तिथि भले ही घोषित न की गई हो, लेकिन राजनीतिक दलों ने अपने-अपने लेवल से तैयारी शुरु कर है। इसके साथ ही दल बदलने का काम भी शुरू हो गया है। बीजेपी ओबीसी मोर्चा के प्रदेश मंत्री सह  मुखिया, प्रखंड प्रमुख व जिला परिषद अध्यक्ष का पद अपने फैमिली में लाकर चर्चा में आये विक्रांत कुमार सोमवार को आरजेडी में शामिल हो गये हैं। 

खेसारी लाल यादव का 'आइल होली ए बलम, नइखे ताहरा में दम...' रिलीज, मचा धमाल
बिहार की सबसे बड़ी पार्टी आरेजेडी विक्रांत कुमार को तोड़कर ने पीएम नरेंद्र मोदी की पार्टी बीजेपी को जोर का झटका दिया है। इसकी वजह एक समस्तीपुर जिला का पूरा राजनीतिक समीकरण प्रभावित हो सकता है। विक्रांत मुखिया, प्रखंड प्रमुख व जिला परिषद अध्यक्ष का पद अपने परिवार में लाकर चर्चा में आये थे। वह वर्तमान में बीजेपीओबीसी मोर्चा प्रदेश मंत्री का पद संभाल रहे थे। उन्होंने निकाय चुनाव में समझौतावादी रूख अख्तियार करने का आरोप लगाते हुए बीजेपी संगठन के सभी दायित्वों से इस्तीफा दे दिया है। विक्रांत कुमार ने रविवार को पटना में राजद की सदस्यता ली। विधानसभा में विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव का जिले की राजनीति में एक बड़ा मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है। क्योंकि विक्रांत ने खुद और पार्टी की मदद से कुढ़वा पंचायत की मुखिया, कल्याणपुर प्रखंड प्रमुख व जिला परिषद अध्यक्ष की कुर्सी पर अपने परिवार के सदस्य को स्थापित किया था। 
विक्रांत के आरजेडी में शामिल होते ही बीजेपी खेमे से अब उस तीनों महत्वपूर्ण पद की संख्या कम होने वाली है। पटना राजद कार्यालय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और प्रधान महासचिव सह उजियारपुर एमएलए आलोक कुमार मेहता ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। विक्रांत बताते हैं कि मैंने अपने तमाम समर्थकों के साथ राजद की नीतियों व पार्टी नेता लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव को आदर्श मानते हुए पार्टी की सदस्यता ली है। यह पूछे जाने पर कि क्या यह स्थानीय कोटे से होने वाले विधान परिषद चुनाव में टिकट के पूर्व की कवायद तो नहीं। विक्रांत ने कहा यह तो पार्टी नेतृत्व को तय करना है कि वे किसे टिकट देंगे। वैसे मैंने तो बिना किसी लोभ के पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। मौके पर युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष कारी शोहेब भी मौजूद रहे।