बिहार: बेगूसराय में ज्वेलरी बिजनसमैन का अपह्रत पुत्र 12 घंटे बाद बरामद, दो किडनैपर अरेस्ट

पुलिस ने ज्वेलरी बिजनसमैन के अपह्रत पुत्र मोहित कुमार को 12 घंटे बाद बरामद कर लिया है। किडनैपिंग में शामिल दो क्रिमिनलों को अरेस्ट किया गया है। एसपी अवकाश कुमार ने बच्चे की बरामदगी की पुष्टि की है। 

बिहार: बेगूसराय में ज्वेलरी बिजनसमैन का अपह्रत पुत्र 12 घंटे बाद बरामद, दो किडनैपर अरेस्ट
  • क्राइम में संलिप्त अन्य क्रिमिनलों की खोज में रेड जारी
    क्रिमिनलों ने मांगी थी एक करोड़ फिरौती

बेगुसराय। पुलिस ने ज्वेलरी बिजनसमैन के अपह्रत पुत्र मोहित कुमार को 12 घंटे बाद बरामद कर लिया है। किडनैपिंग में शामिल दो क्रिमिनलों को अरेस्ट किया गया है। एसपी अवकाश कुमार ने बच्चे की बरामदगी की पुष्टि की है। 
एसपी अवकाश कुमार ने बताया है कि मामले में अगवा छात्र को मटिहानी पुलिस स्टेशन एरिया के दियारा इलाके से की गई है। बरामद कर लिया गया है। दो अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है। दोनों ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि घटना को फिरौती के लिए अंजाम दिया गया था। मामले में इन दोनों के अलावा और भी लोगों के शामिल होने की बात सामने आई है। फिलहाल छापेमारी चल रही है। 

गढ़हरा ओपी एरिया के बारो राजदेवपुर टोला निवासी ज्वेलरी बिजनसमैन मुकेश ठाकुर के 14 वर्षीय पुत्र मोहित कुमार को और उसके दोस्त राजाराम ठाकुर के 21 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार का कार सवार नकाबपोश अपराधियों ने रविवार को सुबह किडनैप कर लिया। क्रिमिनलों ने कुछ दूर जाकर मोहित के दोस्त रौशन के मोबाइल से मुकेश ठाकुर को  फोन कर एक करोड़ रुपये फिरौती की मांगी थी। मोबाइल तोड़ गाड़ी रोककर रोशन को छोड़ दिया था।

घटना की सूचना मिलते ही एसपी अवकाश कुमार, सदर डीएसपी राजन सिन्हा, गढहरा ओपीध्यक्ष रंजन ठाकुर घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की। आसपास  लगे सीसी कैमरे के फुटेज की जांच की। पीड़ित परिजनों से पूछताछ के बाद पुलिस  बदमाशों को चिन्हित कर विभिन्न इलाकों में ताबड़तोड़ रेड की  रात आठ बजे अगवा चात्र मोहित को बरामद कर लिया गया। मोहित डीएवी स्कूल में सातवीं में पढ़ता है।