Bihar : Sitamarhi में लीची तोड़ने पर दबंगों की पिटाई से एक बच्चे की मौत, दूसरा ICU में एडमिट

बिहार के सीतामढ़ी जिले में लीची तोड़ने को लेकर गांव के दबंगों ने दो नबालिग लड़कों की बेरहमी से पिटाई कर दी। इसमें एक की बच्चों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, दूसरा बच्चा गंभीर हालत में हॉस्पिटल के आईसीयू में एडमिट है। 

Bihar : Sitamarhi में लीची तोड़ने पर दबंगों की पिटाई से एक बच्चे की मौत,  दूसरा ICU में एडमिट
बथनाहा के दिघी में दबंगों की हैवानियत।

सीतामढ़ी। बिहार के सीतामढ़ी जिले में लीची तोड़ने को लेकर गांव के दबंगों ने दो नबालिग लड़कों की बेरहमी से पिटाई कर दी। इसमें एक की बच्चों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, दूसरा बच्चा गंभीर हालत में हॉस्पिटल के आईसीयू में एडमिट है। 

यह भी पढ़ें:Dhanbad: BCCL की ऐना आरके ट्रांसपोर्ट आउटसोर्सिंग प्रोजेक्ट डीजल भरने के दौरान टैंकर में विस्फोट, हेल्पर की मौत
आरोपितों ने साक्ष्य मिटाने की नीयत से बच्चों को गांव के बधार में फेंक दिया था। रातभर दोनों बच्चे वहीं पड़े रहे। जख्मी बच्चा रातभर बधार में दर्द से कराहता रहा। दिल दहला देने वाला यह मामला जिले के बथनाहा पुलिस स्टेशन के दिघी गांव का है। मृतक बच्चे की पहचान लोकल नागेंद्र गाई के 12 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार एवं जख्मी भुनेश्वर गाई के 10 वर्षीय पुत्र गुड्डू कुमार के रूप में की गई हैं। जख्मी नाबालिग का सीतामढ़ी टाउन के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है।
दोस्तों के साथ लीची तोड़ रहे थे बच्चे
थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि शनिवार की शाम दोनों बच्चे अपने अन्य पांच साथियों के साथ गांव के समीप मकुल बैठा के लीची बगीचे में पेड़ पर चढ़कर लीची तोड़ रहे थे। इसी दौरान मकुल बैठा, नेक मोहम्मद अपने अन्य साथियों के साथ लीची गाछी में पहुंचे। उन्हें देखकर अन्य बच्चे भाग निकले। दीपक और गुड्डू को आरोपितों ने पकड़ लिया। इसके बाद दोनों की जमकर पिटाई कर दी। मरणासन्न में दोनों को बधार में फेंक दिया। रातभर दोनों के परिजन बच्चों की तलाश करते रहे। रविवार सुबह ग्रामीणों की नजर बच्चों पर पड़ी, जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ। इस घटना से पूरे गांव में आक्रोश है। 
पांच लोगों के खिलाफ FIR
घटना के संबंध में मृतक के पिता नागेंद्र गाई के बयान पर बथानाहा पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज की गई है। गांव के ही मुकुल बैठा, नेक मोहम्मद सहित पांच को नामजद किया गया है। घटना की नजाकत को देखते लोकल पुलिस कैम्प कर रही है।