Bihar: मधुबनी में स्टूडेंट की घर से बुलाकर मर्डर

बिहार के मधुबनी जिले में नगर पुलिस स्टेशन एरियया के वर्दीवन कंटाही मल्लाह टोला गाछी में स्टूडेंट को घर से बुलाकर मर्डर कर दी गयी है। मृतक पंडौल पुलिस स्टेशन एरिया के श्रीपुर हाटी उत्तरी पंचायत के मोहनपुर निवासी कपिलदेव शर्मा का पुत्र राजा कुमार शर्मा (18) था। 

Bihar: मधुबनी में स्टूडेंट की घर से बुलाकर मर्डर
  • सिर और कमर पर था छेद का निशाना
  • पत्तों से ढंककर तड़पता छोड़ गया था आरोपी

मधुबनी। बिहार के मधुबनी जिले में नगर पुलिस स्टेशन एरियया के वर्दीवन कंटाही मल्लाह टोला गाछी में स्टूडेंट को घर से बुलाकर मर्डर कर दी गयी है। मृतक पंडौल पुलिस स्टेशन एरिया के श्रीपुर हाटी उत्तरी पंचायत के मोहनपुर निवासी कपिलदेव शर्मा का पुत्र राजा कुमार शर्मा (18) था। 

यह भी पढ़ें:Bihar: पटना से लापता NMCH के डॉ संजय कुमार का कोई सुराग नहीं, SDRF को गंगा में नहीं मिली सफलता

परिजन का कहना है कि श्रीपुर हाटी निवासी अरुण प्रसाद का बेटा सागर कुमार रविवार की सुबह लगभग नौ बजे अपनी बाइक पर बैठाकर राजा को घर से ले गया था। दोपहर लगभग 12 बजे सदर अस्पताल मधुबनी से परिजन को घटना की सूचना मिली।  घटनास्थल के आसपास के लोगों के अनुसार, सुबह 11 बजे वर्दीवन मल्लाह टोला कटाही गाछी में खून से लथपथ राजा कुमार शर्मा छटपटा रहा था। उसके ऊपर घास-फूस और पेड़ों के पत्ते रख दिये गये थे। लोगों ने तत्काल घटना की सूचना 100 नंबर पर पुलिस को दी। 
सूचना मिलते ही चलंत पुलिस टीम तथा टाउन पुलिस स्टेशन की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। घायल युवक को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल मधुबनी ले जाया गया।जहां डॉक्टर्स ने उसकी गंभीर स्थिति को देखकर डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया। लेकिन सदर अस्पताल पहुंचे जख्मी युवक के परिजन उसे एक प्राइवेट हॉस्पिटल ले गये। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 
बीए पार्ट वन का स्टूडेंट था राजा
मृतक युवक राजा दो भाईयों में सबसे बड़ा था। वह आरके कालेज मधुबनी में बीए पार्ट वन में पढ़ता था। उसके पिता कपिल देव शर्मा कोतवाली चौक स्थित फर्नीचर की एक छोटी सी दुकान चलाते हैं। घटनास्थल के आसपास के लोगों की मानें तो सुबह 10 से 11 के बीच कंटाही गाछी में गोली चली थी। मृतक राजा कुमार की कमर के नीचे व सिर में सुराख देखा गया है। लोकल लोगों के अनुसार, सिर में गोली आर-पार हो गई, जिसका सुराख है। वहीं, यह भी आशंका जताई जा रही है कि लोहे के सरिया को उसके सिर व कमर के नीचे घोंपा गया है।