Bihar: पटना से लापता NMCH के डॉ संजय कुमार का कोई सुराग नहीं, SDRF को गंगा में नहीं मिली सफलता

नालंदा मेडिकल कालेज (एनएमसी) के फार्माकालोजी डिपार्टमेंट के एचओडी सह एग्जाम कंट्रोलर डा. संजय कुमार बुधवार शाम से रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हैं। डॉक्टर से लापता होने की गुत्थी सुलझाने में पटना पुलिस ने को अब तक उनका कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।

Bihar: पटना से लापता NMCH के डॉ संजय कुमार का कोई सुराग नहीं, SDRF को गंगा में नहीं मिली सफलता
  • गांधी सेतु के पास सीसी कैमरे के फुटेज में दिखे थे डॉक्टर हाजीपुर की ओर पैदल जाते दिखे

पटना। नालंदा मेडिकल कालेज (एनएमसी) के फार्माकालोजी डिपार्टमेंट के एचओडी सह एग्जाम कंट्रोलर डा. संजय कुमार बुधवार शाम से रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हैं। डॉक्टर से लापता होने की गुत्थी सुलझाने में पटना पुलिस ने को अब तक उनका कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।

यह भी पढ़ें:तमिलनाडु में बिहारियों पर हमले की बात अफवाह, बोले मजदूर हिंसा का माहौल नहीं वीडियो वायरल से दहशत
पुलिस को गांधी सेतु पर काम कर रही कंपनी के सीसी कैमरे के फुटेज में डा. संजय की सफेद रंग की वरना कार दिखी। वे गाड़ी खड़ी कर कुछ दूर तक पैदल टहलते नजर आये। हालांकि, इसके बाद कैमरे की रेंज से बाहर हो गये। इस कारण पुलिस अब तक किसी निष्कर्ष तक नहीं पहुंच पाई है।एसडीआरएफ की टीम ने शनिवार को भी गंगा में डॉक्टर संजय की तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिली।

सदर एएसपी काम्या मिश्रा ने बताया कि फुटेज में बुधवार की शाम 7:38 बजे डा. संजय की कार गांधी सेतु की और जाते हुए दिखी थी। चेकपोस्ट से उन्होंने यू-टर्न लिया, फिर पटना की तरफ बढ़ते ही कार खड़ी कर दी। इसके बाद उन्होंने किसी से काल पर बात की। मोबाइल को गाड़ी में छोड़ दिया। खुद से कार को लाक किया, फिर पैदल हाजीपुर की ओर बढ़ने लगे। इस दौरान कोई ऐसा व्यक्ति नजर नहीं आया, जो उन्हें जबरदस्ती साथ लेकर जा रहा हो। परिस्थितियां भी किडनैपिंगकी ओर इशारा नहीं कर रही हैं।

एएसपी ने कहा कि संभव है कि उन्होंने आखिरी बार वाइफसलोनी कुमारी से बात की थी, जैसे उन्होंने एफआइआर में लिखा है कि शाम 7:42 बजे डा. संजय की काल आई थी। डॉक्टर की वाइफ प्रो. सलोनी कुमारी की लिखित कंपलेन पर पत्रकार नगर पुलिस स्टेशन में किडनैपिंग की एफआइआर दर्ज की गई है। पीड़ित परिवार को अब तक फिरौती के लिए कॉल नहीं आई है। प्रो. सलोनी कॉलेज आफ कॉमर्स, आर्ट्स एंड साइंस के अंग्रेजी डिपार्टमेंट में प्रोफेसर हैं। मामले में पटना पुलिस सभी बिंदुओं पर छानबीन कर रही है।