Bihar: भागलपुर में Superintendent Engineer के आवास से भारी मात्रा में शराब बरामद, नशे में धुत पीयून अरेस्ट

भागलपुर में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के अधीक्षण अभियंता (Superintendent Engineer) विजय कुमार के आवास से बड़ी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया है। जोगसर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बुधवार की सुबह पुलिस स्टेशन एरिया के आदमपुर स्थित इंजीनियर केआवास पर रेड की।रेड दौरान पीछे वाले कमरे से दस कार्टन में विभिन्न ब्रांड की विदेशी शराब बरामद की गई है।

Bihar: भागलपुर में Superintendent Engineer के आवास से भारी मात्रा में शराब बरामद, नशे में धुत पीयून अरेस्ट
Engineer के आवास से शराब बरामद।
  • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के अधीक्षण अभियंता का पूर्णिया हो चुका है ट्रांसफर
    चपरासी की देखरेख में था इंजीनियर विजय कुमार का आवास
    नशे में धुत चपरासी ने थानाध्यक्ष से उलझने की कोशिश की

भागलपुर। भागलपुर में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के अधीक्षण अभियंता (Superintendent Engineer) विजय कुमार के आवास से बड़ी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया है। जोगसर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बुधवार की सुबह पुलिस स्टेशन एरिया के आदमपुर स्थित इंजीनियर केआवास पर रेड की।रेड दौरान पीछे वाले कमरे से दस कार्टन में विभिन्न ब्रांड की विदेशी शराब बरामद की गई है।

यह भी पढ़ें:Jharkhand: 12 पुलिस इंस्पेक्टर का ट्रांसफर, पुलिस हेडक्वार्टर ने जारी किया आदेश

मौके पर मौजूद पीयून अमरेंद्र पासवान को पुलिस ने नशे की हालत में अरेस्ट किया है। पीयून ने थानाध्यक्ष से उलझने की कोशिश भी की। उसने यह भी कहा कि वह जानता नहीं कि यह किसका आवास है। कैसे अंदर चले आये। रेड करने पावी टीम के पुलिस जवानों ने उसे कंट्रोल करने के बाद जीप में बिठाया। मौके से 10 कार्टन शराब जब्त करने के बाद पुलिस ने इंजीनियर के आवास को सील कर दिया है। पुलिस की इंस रेड से लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग में हड़कंप मचा है।

पूर्णिया हो गया है इंजीनियर का ट्रांसफर
 इंजीनियर विजय कुमार अधीक्षण अभियंता पद पर तैनात थे। पिछले दिनों उनका ट्रांसफर पूर्णिया हो गया है। उनका आवासीय परिसर पीयून अमरेंद्र पासवान की देखरेख में था। पुलिस रेड में शराब बरामदगी और गिरफ्तारी को लेकर जोगसर पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज कराने की गई है।

रेलवे के पार्सल से मंगाई जा रही थी शराब
इंजीनियर विजय कुमार के आवास में रेड के दौरान बरामद शराब की जांच में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। बरामद शराब के कार्टन के ऊपर रेलवे पार्सल की सील-मुहर लगी मिली है। पुलिस यह जानकारी हासिल में लगी है कि रेलवे पार्सल मैन्युअल को धोखा देकर सील बंद कार्टन में शराब कैसे मंगाया जा रहा था।मामले में जोगसर थानाध्यक्ष ने रेल पुलिस और आरपीएफ अफसरों से संपर्क साधा है। पुलिस गिरफ्त में आये पीयून अमरेंद्र पासवान ने भी पूछताछ में पुलिस को आवासीय परिसर में शराब के भंडारण और बिक्री संबंधी कई चौंकाने वाली जानकारियां दी है।मामले में इंजीनियर विजय कुमार से भी पुलिस टीम ने पूछताछ करने की बात कही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हो सकता है कि इंजीनियर को अपने आवासीय परिसर में अवैध गतिविधियां संचालित होने की भनक भी न लगी हो।