बिहार:उपासना एक्सप्रेस में फायरिंग, गार्ड को लगी गोली, साइबर क्रिमिनल की मर्डर की कोशिश

पटना-किऊल रेलमार्ग के मोकामा स्टेशन पर क्रिमिनलों ने गुरुवार की रात उपासना एक्सप्रेस के दिव्यांग बोगी में एक साइबर क्राइम क्रिमिनल को निशाना बनाकर जमकर फायरिंग की। बेऊर जेल से साइबर क्राइम के आरोपी युवक को इसी ट्रेन से सियालदह ले जाया जा रहा था। घटना में ट्रेन के एक गार्ड को पीठ के दाहिने हिस्से में गोली लगी है।

पटना। पटना-किऊल रेलमार्ग के मोकामा स्टेशन पर क्रिमिनलों ने गुरुवार की रात उपासना एक्सप्रेस के दिव्यांग बोगी में एक साइबर क्राइम क्रिमिनल को निशाना बनाकर जमकर फायरिंग की। बेऊर जेल से साइबर क्राइम के आरोपी युवक को इसी ट्रेन से सियालदह ले जाया जा रहा था। घटना में ट्रेन के एक गार्ड को पीठ के दाहिने हिस्से में गोली लगी है। हालांकि वे खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं। 
बताया जाता है कि पुलिस राजस्थान जयपुर के नौसा के रहने वाले संजीव शर्मा के पुत्र साइबर क्रिमिनल कुणाल शर्मा को गुरुवार की शाम सियालदह ले जा रही थी। कुणाल शर्मा पिछले कुछ दिनों से बेउर जेल में बंद था। कुणाल को पटना एयरपोर्ट से अरेस्ट किया गया था। कुणाल का कहना है कि बेउर जेल में ही रंगदारी को लेकर एक कैदी सुबोध सिंह से उनका विवाद हो गया था। सुबोध सिंह ने मर्डर की भी धमकी दी थी। आशंका है कि उसी के द्वारा मेरी मर्डर कराने के इरादे से गोलियां चलाई गई। 

पुलिस के अनुसार क्रिमिनलों ने पांच-छह  राउंड फायरिंग की। हालांकि बोगी की खिड़कियां कम खुली होने के कारण एक भी गोली निशाने पर नहीं लगी। हालांकि एक गोली छिटक कर झाझा के रेलवे गार्ड नवल किशोर की पीठ के हिस्से में लगी। नवल किशोर इसी ट्रेन से ड्यूटी करने जा रहे थे। कुणाल को सियालदह ले जा रहे पुलिस अफसर का कहना है कि फायरिंग करने वाले क्रिमिनलों की संख्या लगभग चार-पांच थी। जब तक पुलि अलर्ट होती तब तक सभी क्रिमिनल भागने में सफल रहे। पुलिस का कहना है कि कि साइबर क्राइम के आरोपित युवक कुणाल शर्मा को पेशी के लिए सियालदह ले जाया जा रहा था। मोकामा से ट्रेन के खुलने  जैसे ही सूचना हुई कि बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। घटना के बाद ट्रेन को किऊल स्टेशन पर रोका गया। जहां गार्ड का प्राथमिक उपचार हुआ। मौके पर पहुंच पुलिस ने  पूरे मामले की जानकारी हासिल की।
खुद को एक्स एमएलए का पुत्र बता रहा है कुणाल 
कुणाल शर्मा का कहना है कि उनके पिता संजीव शर्मा बीजेपी के एक्स एमएलए हैं। उनकी मां भी बीजेपी में ही महिला मोर्चा की पदाघिकारी हैं।