बिहार: दरभंगा में कब्रिस्तान से हो रही शराब की तस्करी का खुलासा, विरोध करने पर माफिया ने की मारपीट

बिहार के  दरभंगा में माफिया ने कब्रिस्तान को बनाया शराब छिपाने का ठिकाना बनाया था। शराब कारोबारी ने कब्रिस्तान और तालाब में शराब की खेप छिपाई थी। लोकल लोगों ने इसका विरोध किया तो मारपीट पर उतर गये। मौके पर पहुंची  पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद की है।

बिहार: दरभंगा में कब्रिस्तान से हो रही शराब की तस्करी का खुलासा, विरोध करने पर माफिया ने की मारपीट

दरभंगा। बिहार के  दरभंगा में माफिया ने कब्रिस्तान को बनाया शराब छिपाने का ठिकाना बनाया था। शराब कारोबारी ने कब्रिस्तान और तालाब में शराब की खेप छिपाई थी। लोकल लोगों ने इसका विरोध किया तो मारपीट पर उतर गये। मौके पर पहुंची  पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद की है।

बिहार: बेतिया में  डिजिटल भिखारी, छुट्टे पैसे नहीं तो मनी ट्रांसफर ही कर दो बाबू

लोकल लोगों की शिकायत पर पुलिस ने शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की तो बवाल हो गया। पुलिस ने कब्रिस्तान और तालाब किनारे पानी के अंदर से शराब का जखीरा बरामद किया है। वहीं कब्रिस्तान में शराब छुपाने का मुहल्ले के लोगो ने विरोध किया तो शराब कारोबारियों ने हाथापाई की। 
लोकल लोगों जैसे ही पुलिस को सूचना देने की जानकारी शराब माफियाओं को मिली, उन्होंने बोरी में रखी शराब को गंगासागर पोखर में फेंकना शुरू कर दिया। सूचना पाकर लहेरियासराय थानाध्यक्ष एचएन सिंह व बेंता ओपी प्रभारी उमेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने लोकल लोगों की मदद से पोखर से बोरे में रखी शराब बरामद कर ली। कब्रिस्तान से भी शराब बरामद की गयी है। 

माफिया जिले के गंगासागर तालाब के पास शराब कारोबारी दारु की खेप को कब्रिस्तान में छिपा रहे थे। लोकल लोगों ने इसका विरोध किया तो माफिया उनसे मारपीट पर उतर गये। बीच सड़क पर जमकर बवाल हुआ। जानकारी मिलने पर लहेरियासराय पुलिस शराब बरामद की। तस्करी में  शामिल लोगों की खोज की जा रही है।