Bihar: RJD MLA रीतलाल यादव के विवादित बोल, कहा- 'मस्जिद में बैठकर लिखी गई रामचरितमानस'

बिहार में आरजेडी एमएलए रीतलाल यादव ने बीजेपी  को घेरने के चक्कर में विवादित बयान दे दिया। उन्होंने कहा कि रामचरितमानस मस्जिद में बैठकर लिखी गयी है। यह गंगा जमुनी संस्कृति को संरक्षित करनेवाला ग्रंथ है।

Bihar: RJD MLA रीतलाल यादव के विवादित बोल, कहा- 'मस्जिद में बैठकर लिखी गई रामचरितमानस'
रीतलाल यादव (फाइल फोटो)।

पटना। बिहार में आरजेडी एमएलए रीतलाल यादव ने बीजेपी  को घेरने के चक्कर में विवादित बयान दे दिया। उन्होंने कहा कि रामचरितमानस मस्जिद में बैठकर लिखी गयी है। यह गंगा जमुनी संस्कृति को संरक्षित करनेवाला ग्रंथ है।

यह भी पढ़ें: Conor McGregor पर लगा महिला के यौन उत्पीशड़न का आरोप
बीजेपी पर नफरत फैलाने का आरोप 
दानापुर से आरजेडी एमएलए रीतलाल यादव ने कहा कि बीजेपी के लोग मुसलमानों से नफरत करते हैं। हिंदू-हिंदुत्व की बात करते हैं, लेकिन इनकी पार्टी में काफी संख्या में मुसलमान भरे हुए हैं। बीजेपी को पहले पार्टी के अंदर जितने मुसलमान हैं, उन्हें बाहर निकाल देना चाहिए। उन्होंने कहा कि धर्म लोगों को जोड़नेका काम करता है। बीजेपी धर्म के नाम पर एक दूसरे से नफरत पैदा करने में लगी हुई है। राम के नाम पर मुसलमानों से नफरत पैदा किया जा रहा है।
रीतलाल यादव ने कहा कि आज लोग एक-दूसरे को लड़ाने में लगे हुए हैं। लोग राम मंदिर की चर्चा कर रहे हैं। इतिहास उठाकर देखिए कि रामचरितमानस मस्जिद में बैठकर लिखी गई। उस वक्त हमारा हिंदुत्व खतरे में नहीं था। जब इतने साल मुगलों ने राज किया, तब हिंदुत्व खतरे में नहीं था ?आरजेडी एमएलए ने कहा कि जब मुस्लिम लड़की ने भागवत कथा कही, तब किसी ने नहीं कुछ कहा। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि उस वक्त क्यों नहीं उसे देश से भगा दिया। उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि आप सच्चा हिंदू बनने चाहते हैं तो अपने पार्टी से सभी मुस्लिमों को भगा दें। आपको तीन तलाक भी नहीं लाना चाहिए।