बिहार छोड़े के का लेहब फीस जी, ररुआ बोली ऐ चाचा नीतीश जी... बच्चे का गाना सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

बिहार छोड़े के का लेहब फीस जी, ररुआ बोली ऐ चाचा नीतीश जी... गाना सोशल मीडिया पर खूब पर वायरल हो रहा है। मैथिली ठाकुर और नेहा सिंह राठौर की बिहार में का बा और बिहार में ई बा की सुरीली टक्कर के बीच एक बच्चे द्वारा गाया गया यह गाना वायरल हो रहा है। 

बिहार छोड़े के का लेहब फीस जी, ररुआ बोली ऐ चाचा नीतीश जी... बच्चे का गाना सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
  • BJP ने ट्वीटीर पर शेयर कर सीएम नीतीश कुमार पर बोला हमला

पटना। बिहार छोड़े के का लेहब फीस जी, ररुआ बोली ऐ चाचा नीतीश जी... गाना सोशल मीडिया पर खूब पर वायरल हो रहा है। मैथिली ठाकुर और नेहा सिंह राठौर की बिहार में का बा और बिहार में ई बा की सुरीली टक्कर के बीच एक बच्चे द्वारा गाया गया यह गाना वायरल हो रहा है। 

यह भी पढ़ें:बिहार: एलटीसी घोटाले में RJD एमएलए अनिल सहनी की सदस्यता रद्द

एक बच्चा द्वारा उक्त गाने को गाता हुआ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे बिहार बीजेपी ने भी अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है। बच्चा गाता है कि कौन पार्टी में कूद जाई पट से, मंत्रीमंडल बदल देनी खट से... यानी आप किसी भी पार्टी में झट से कूद जाते हैं और तुरंत मंत्रिमंडल बदल देते हैं।

बच्चे का पूरा गाना सीएम नीतीश कुमार पर तंज है जिन्होंने हाल ही में एनडीए का दामन छोड़ आरजेडी और कांग्रेस के साथ मिलकर बिहार में सरकार बनाई थी। इसके बाद से ही बिहार की सियासत में उथल-पुथल मची हुई है। नीतीश कुमार के साथ गठबंधन में रहने वाली बीजेपी रातों रात विपक्ष में बैठ गई। यही वजह है कि बीजेपी नीतीश कुमार को लगातार धोखेबाज कह रही है। वहीं दूसरी तरफ नीतीश कुमार कह रहे हैं कि बीजेपी ने उन्हें मजबूर कर दिया कि वो गठबंधन तोड़ दें। उन्होंने बीजेपी पर उनकी पार्टी तोड़ने का आरोप लगाया। बिहार में एनडीए गठबंधन खत्म होने के बाद से लगातार सत्ता और विपक्ष के बीच जमकर बयानबाजी जारी है।