बिहार: सीएम नीतीश कुमार ने पंडारक सूर्य मंदिर में की पूजा-अर्चना, पुराने साथियों से की मुलाकात

सीएम नीतीश कुमार रविवार को पंडारक के प्राचीन सूर्य मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद वे अपने पुराने साथी जेडीयू लीडर बबन शर्मा और भासो पहलवान के घर जाकर हालचाल पूछा। भासो पहलवान ने सीएम से ट्रेनों के परिचालन एवं ठहराव को लेकर बात की। उन्हें ज्ञापन भी सौंपा। 

बिहार: सीएम नीतीश कुमार ने पंडारक सूर्य मंदिर में की पूजा-अर्चना, पुराने साथियों से की मुलाकात

पटना। सीएम नीतीश कुमार रविवार को पंडारक के प्राचीन सूर्य मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद वे अपने पुराने साथी जेडीयू लीडर बबन शर्मा और भासो पहलवान के घर जाकर हालचाल पूछा। भासो पहलवान ने सीएम से ट्रेनों के परिचालन एवं ठहराव को लेकर बात की। उन्हें ज्ञापन भी सौंपा। 
 सीएम के साथ जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, उदय कांत मिश्र, पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह भी मौजूद थे। सीएम नीतीश कुमार ने पुण्यार्क सूर्य मंदिर में की पूजा-अर्चना, पुराने साथियों से की मुलाकातसीएम दिन के लगभग 11 बजे दिन में सीएम बाढ़ पहुंचे। यहां उन्होंने पंडारक प्रखंड में स्थित द्वारका युगीन पुण्यार्क सूर्य मंदिर में आधा घंटा तक पूजा-अर्चना की। मंदिर का अवलोकन भी किया। इसके बाद वे जेडीयू लीडर बबन शर्मा के घर पहुंचे। बबन शर्मा की पुत्री और नाती की मौत पिछले दिनों पटना के मकान में आग लगने से हो गई थी। इसके बाद से बबन शर्मा बीमार चल रहे हैं।

ट्रेनों के ठहराव एवं परिचालन की मांग  

सीएम भासो पहलवान के घर पहुंचे। वहां भासो पहलवान ने सीएम को ज्ञापन सौंपा। उनसे फास्ट पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन एवं एक्सप्रेस गाड़ियों का ठहराव पंडारक स्टेशन पर कराने की मांग की। ज्ञापन में बताया गया है कि कोरोना काल में कई ट्रेनों का परिचालन कैंसिल कर दिया गया है। इस कारण दैनिक यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। मरीजों को पटना जाना मुश्किल हो रहा है। मोकामा-पटना फास्ट पैसेंजर का परिचालन, हटिया-पटना कोसी एक्सप्रेस, दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी के ठहराव समेत किराया कम कराने की मांग की है। 

जेडीयू लीडर की वाइप ने सीएम से लगाई गुहार 

जेडीयू के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा की पत्नी सेवांती देवी ने अपनी बेटी के लिए सीएमसे इंसाफ की मांग की। उनकी बेटी आराधना की शादी 2015 में हुई थी। दहेज के लिए पिछले वर्ष आराधना की मर्डर कर दी गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी हत्या की पुष्टि हुई। लेकिन पुलिस की मिलीभगत से आज भी आरोपित तीन ननद फरार हैं। सीएम ने आश्वासन दिया कि उचित कार्रवाई की जायेगी।