बिहार:सात दिनों से लापता पटना के प्रखंड कृषि अधिकारी की बॉडी बरामद

सुशासन गवर्नमेंट में राजधानी पटना में क्राइम रूकने का नाम नहीं ले रहा है।  पटना जिले के मसौढ़ी ब्लॉक के ब्लॉक कृषि अफसर अजय कुमार की मर्डर कर दी गयी है। पटना स्थित आवास से ऑफिस जाने के दौरान 18 जनवरी को ही उनका किडनैप कर लिया गया था। मर्डर कर बॉडी को को नदी किनारे गड्ढा खोदकर दफन कर दिया गया था।पुलिस बॉडी बरामद कर ली है।

बिहार:सात दिनों से लापता पटना के प्रखंड कृषि अधिकारी की बॉडी बरामद
कृषि अफसर अजय कुमार(फाइल फोटो)।
  • 18 जनवरी को ऑफिस जाने के दौरान किया गया था किडनैप
  • नदी किनारे गड्ढा खोदकर दफन कर दिया गया था बॉडी को

पटना।सुशासन गवर्नमेंट में राजधानी पटना में क्राइम रूकने का नाम नहीं ले रहा है।  पटना जिले के मसौढ़ी ब्लॉक के ब्लॉक कृषि अफसर (बीएओ) अजय कुमार की मर्डर कर दी गयी है। पटना स्थित आवास से ऑफिस जाने के दौरान 18 जनवरी को ही उनका किडनैप कर लिया गया था। मर्डर कर बॉडी को को नदी किनारे गड्ढा खोदकर दफन कर दिया गया था।पुलिस बॉडी बरामद कर ली है।
वाइफ ने करायी थी किडनैप की एफआइआर

मसौढ़ी प्रखंड कृषि पदाधिकारी अजय कुमार के किडना किये जाने की एफआइआर उनकी वाइफ ने 19 जनवरी को करायी थी।  अजय 18 जनवरी को पटना के कंकड़बाग,चांदमारी रोड, बुद्ध नगर रोड नंबर दो स्थित आवास से अपने ऑफिस जाने के लिए निकले थे। वे पटना से ट्रेन पकड़कर मसौढ़ी गये।मसौढ़ी कोर्ट हॉल्ट स्टेशन पर उतरे थे। यहां उतरने के बाद वे अनुमंडल चौराहा के पास खाद-बीज की एक दुकान पर बैठे थे। यहां उन्होंने बिना चीनी की चाय पी थी। कृषि अधिकारी ने वहां कहा था कि वे दाढ़ी बनवाने के बाद ऑफिस जायेंगे। इसके बाद उनका कुछ पता नहीं चला। 
पुनपुन के खाद-बीज दुकानदार ने किया था किडनैप
पुलिस जांच के दौरान पता चला कि मामले में पुनपुन ब्लॉक के साहेबनगर निवासी खाद-बीज दुकानदार गोलू कुमार की संलिप्तता हो सकती है। गोलू को घटना के दिन दो बार मसौढ़ी प्रखंड कृषि कार्यालय के पास देखा गया था। पहली बार सुबह साढ़े सात आल्टो कार में चार से पांच लोगों के साथ उसे देखा गया। दूसरी बार दोपहर 11 बजे भी उसे कृषि कार्यालय के पास देखा गया था। 
दरधा नदी के किनारे दफना दिया था बॉडी

पुलिस ने शक के आधार पर गोलू को कस्टडी में ली। पुलिस पूछताछ की तो पहले तो वह इनकार करता रहा। पुलिस की सख्ती बरतने के बाद गोलू टूट गया।पुलिस से पूछताछ में खाद दुकानदार गोलू कुमार ने बताया कि उसी ने मसौढ़ी के बीएओ अजय कुमार का किडनैप किया था। अपने सहयोगियों के साथ बीएओ को धनरुआ में एक झोपड़ी में ले जाकर रखा था। बाद में इन लोगों ने अफसर की मर्ड कर बॉडी को  धनरूआ में दरधा नदी किनारे एक गड्ढा खोदकर दफन कर दिया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर बॉडी बरामद कर पहचान भी करा ली है।

बीएओ काफी करीबी है गोलू, घर भी आता-जाता था

पटना के सिटी एसपी (ईस्ट जितेंद्र कुमार ने बताया कि मर्डर के पीछे प्रथम दृष्टया रुपये के गोलू बीएओ का बेहद करीबी था। वह अफसर के घर भी आया-जाया करता था। अफसर के घर के लोग भी उसे जानते हैं। पुलिस सूत्रों का कहना है कि संभवत:  बीएओ उसी के पास अपना रुपया भी रखा करता था। उसी के जरिये कमीशन और रिश्वत का लेनदेन भी होता था। इसी रुपये के लालच में उसने कृषि अफसर को मार डाला।

जमीन दिखाने ले गया था सुनसान इलाके में

गोलू 18 जनवरी को सुबह से ही बीएओ अजय कुमार के पटना पहुंचने का इंतजार कर रहा था। उसने दोपहर के साढ़े बारह बजे कृषि अफसर को अपनी कार में बैठाया और जमीन खरीदवाने की बात कहकर धनरुआ की तरफ लेकर चला गया। अफसर का उससे रोज का वास्ता था, इसलिए वे आसानी से उसके साथ चले भी गये। यही कारण रहा कि एक अफसर की दिनदहाड़े बीच बाजार से किडनैप की खबर किसी को कानोंकान तक नहीं लगी।
मर्डर करके गोलू अगले दिन बंधवा ली पट्टी

पुलिस का कहना है कि आरोपी गोलू बेहद शातिर है। कृषि अफसर के रुपये हड़पने के लिए उसने उन्हें किडनैप कर मार डाला। इस घटना में  में उसने दो-चार और लोगों का भी सहयोग लिया। मर्डर के अगले दिन उसने एक वारदात का बहाना बनाकर खुद की मरहम-पट्टी करवा ली। पुलिस ने जब उसे पकड़ा तो वह आसानी से मुंह खोलने के लिए तैयार नहीं था। सख्ती के बाद ही उसने पुलिस के सामने मुंह खोला।