Bihar: मुजफ्फरपुर में स्कूली बच्चों से भरी  नाव बागमती नदी में पलटी, 18 को सुरक्षित निकाला गया, कई अभी भी लापता

बिहार के मुजफ्फरपुर मुजफ्फरपुर में स्कूली बच्चों से भरी  एक नाव बागमती नदी में पलट गयी है। नाव सवार 18 बच्चों को सुरक्षित निकाला लिया गया है। कई बच्चे अभी भी लापता हैं। गोताखोरों एवं बचाव दल पहुंच गया है। लोकल तैराक के साथ रेस्क्यू में एनडीआरएफ की टीम लगी हुई है।

Bihar: मुजफ्फरपुर में स्कूली बच्चों से भरी  नाव बागमती नदी में पलटी, 18 को सुरक्षित निकाला गया, कई अभी भी लापता
बागमती नदी के किनारे जमा भीड़।
  • लापता लोगों की खोज में जुटी एनडीआरएफ व लोकल गोताखोर

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर मुजफ्फरपुर में स्कूली बच्चों से भरी  एक नाव बागमती नदी में पलट गयी है। नाव सवार 18 बच्चों को सुरक्षित निकाला लिया गया है। कई बच्चे अभी भी लापता हैं। गोताखोरों एवं बचाव दल पहुंच गया है। लोकल तैराक के साथ रेस्क्यू में एनडीआरएफ की टीम लगी हुई है।

यह भी पढ़ें:Dhanbad: म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन में 12.70 करोड़ के टेंडर को लेकर विवाद, रघुकुल और सिंह मेंशन समर्थकों में झड़प

बताया जाता है कि हादसा गायघाट पुलिस स्टेशन एरिया के बेनीबाद ओपी में बागमती नदी के मधुरपट्टी घाट के पास गुरुवार को हुआ है। पास के गांव के लगभग 30 बच्चे स्कूल से भरी नाव मधुपट्टी घाट के पास बागमती की धारा में पलट गई। नाव के नदी में समाने के बाद सभी पानी में डूबने लगे। नाविक और लोकल लोगों ने 18 बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया है। लगभग एक दर्जन बच्चे अभी लापता हैं। लोकल गोताखोर उनकी तलाश में जुटे हैं।बागमती नदी के त मधुरपट्टी घाट के समीप सैकड़ों लोगों की भीड़ जुटी हुई है। गायब बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मधुरपट्टी घाट पर कई बच्चों की मां बेहोश हो चुकी हैं। 
नदी पार विद्यालय होने के कारण बच्चों को रोज नाव से जाना पड़ता है। नाव में 30 लोग सवार थे। जिनमें बच्चों की संख्या अधिक थी। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि दिन के नौ से 10 बजे के बीच एक नाव बच्चों व अन्य लोगों को लेकर आ रही थी। बागमती की धारा में अचानक नाव अनियंत्रित होकर डूबने लगी। देखते ही देखते नाव में पानी भर गया। नाव पलट गयी। नाव में सवार लोग पानी में डूबने लगे। आनन-फानन में लोकल लोग राहत के लिए जुटे। लोकल युवकों ने नदी से कई बच्चों के साथ लोगों को बचाया। नदी में लापता अधिकांश बच्चों की खोज की जा रही है। 
नदी से बाहर निकाले गये सभी को पीएचीसी में एडमिट कराया गया है। एक महिला शिक्षक एवं अन्य दो लोग भी बाहर निकाल लिए गये हैं। वहीं, लापता लोगों की संख्या लगभग 10 बताई जा रही है। हालांकि अभी लापता लोगों के बारे में अधिकृत व सटीक जानकारी नहीं मिल पायी है। कई स्कूली बच्चों का अब भी पता नहीं चल सका है। उनके डूबकर मरने की आशंका जताई जा रही है। जिले में सीएम नीतीश कुमार मौजूद हैं। नाव हादसे की सूचना उनके पास भी पहुंची। उनके निर्देश पर जिले के प्रशासनिक पदाधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गये हैं। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि डीएम को निर्देश दे दिया गया है. जो पीड़ित परिवार है उसे सरकारी मदद भी दी जायेगी। 
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि यहां नाव हादसा अक्सर होता है। नाव में लदकर बच्चे स्कूल जा रहे थे। नदी में नाव पलटने के बाद बच्चों को बचाने के लिए कुछ लोग नदी में उतरे। बचाने गया एक युवक भी लापता हो गया है।  घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची। लोकल लोगों ने कहा कि एक घंटा तक प्रशासन की ओर सेकोई ठोस प्रयास नहीं किया जा रहा था। मुजफ्फरपुर के डीएम ने कहा कि घटना 10:30 से 11 बजे के बीच की है। सूचना मिलते ही एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम को रेस्क्यू के लिए भेज दिया गया है।