Jharkhand: रांची के कांके में जमीन कारोबारी को क्रिमिनलों ने मारी गोली, हालत गंभीर

झारखंड की राजधानी रांची के कांके पुलिस स्टेशन एरिया में क्रिमिनलों ने ब्लॉक चौक के पास गुरुवार सुबह जमीन कारोबारी अवधेश यादव को गोली मार दी। चार गोली लगने से गंभीर रुप से जख्मी अवधेश को पल्स हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।

Jharkhand: रांची के कांके में जमीन कारोबारी को क्रिमिनलों ने मारी गोली, हालत गंभीर
घटनास्थल पर छानबीन करती पुलिस।

रांची। झारखंड की राजधानी रांची के कांके पुलिस स्टेशन एरिया में क्रिमिनलों ने ब्लॉक चौक के पास गुरुवार सुबह जमीन कारोबारी अवधेश यादव को गोली मार दी। चार गोली लगने से गंभीर रुप से जख्मी अवधेश को पल्स हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।

यह भी पढ़ें:Bihar: मुजफ्फरपुर में स्कूली बच्चों से भरी  नाव बागमती नदी में पलटी, 18 को सुरक्षित निकाला गया, कई अभी भी लापता

बताया जाता है कि दो क्रिमिनल पैदल आये थे। ब्लॉक चौक के पास अवेधश को निशाना बनाकर ताबतोड़ फायरिंग की। अवधेश को चार गोली लगी। क्रिमिनल मौके से एक बाइक लूटकर भाग निकले। घटना की सूचना मिलनेके बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच की। आसपास लगे CCTV फुटेज को खंगाला गया है। 
बताया जा रहा है कि अवधेश यादव अपने एक मित्र के साथ जमीन विवाद के मामले को सुलझानेके लिए घर से बाहर निकले थे। जैसे ही वे कांके ब्लॉक चौक के पास पहुंचे, पहले से ही घात लगाये दो क्रिमिनलों उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।क्रिमिनलों ने सात राउंड फायरिंग की।अवधेश को चार गोली मारने के बाद क्रिमिनल भाग निकले।
जानकार सोर्सेज का कहना है कि जमीन कारोबारी अवधेश यादव पहले से ही क्रिमिनलों के निशाने पर था। कुछ वर्ष पहले अवधेश को प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई (PLFI) से भी धमकी मिली थी। इसकी लिखित शिकायत उसने कांके पुलिस स्टेशन में दर्ज करवायी थी। अवधेश ने अपनी जान पर खतरा बताया था।
कमल भूषण के साथ कई भूखंडों की डीलिंग कर चुका है अवधेश
अवधेश यादव पिछले कुछ समय से हॉट लिप्स होटल के आस-पास के इलाकों जगतपुरम, ब्रह्मचारी नगर, कांके रोड और कांके के चौड़ी इलाके में जमीन का कारोबार कर रहा है। अवधेश को जहां गोली मारी गयी है, उससे कुछ ही दूरी पर उसका घर है। जमीन के कारोबार में कांके के कुछ लोग इसके पार्टनर भी हैं। सोर्सेज का कहना है कि पिछले साल जिस बड़े जमीन कारोबारी कमल भूषण की रातू रोड में मर्डर हुई थी, उनके साथ भी अवधेश ने कई भूखंडों की डीलिंग की है।
सुभाष मुंडा की गोली मारकर की गई थी मर्डर
क्रिमिनलों ने 26 जुलाई की रात दलादिली चौक स्थित ऑफिस में घुसकर माकपा के युवा नेता सुभाष मुंडा की गोली मारकर मर्डर कर दी गई थी। सुभाष मुंडा की मर्डर जमीन विवाद में कीगयी थी। पुलिस ने मर्डर केस का खुलासा कर लिया है। साजिशकर्ता बिनोद कुमार उर्फ कन्हैया के अलावा छोटू खलखो और अभिजीत कुमार पाड़ी को पुलिस अरेस्ट कर जेल भेज चुकी है।