Bihar: रोहतास में शिवसागर थानाध्यक्ष का बड़ा एक्शन,  बाइक चोर को खेत में चार किलोमीटर दौड़ाकर पकड़ा

बिहार के रोहतास जिले में शिवसागर थानाध्यक्ष राकेश गोसाईं ने एनएच दो स्थित किरहिंडी मोड़ के समीप से बुधवार को चोरी की बाइक के साथ एक युवक को पकड़ा है थानाध्यक्ष ने चार किलोमीटर दौड़ाकर खेत से रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।

Bihar: रोहतास में शिवसागर थानाध्यक्ष का बड़ा एक्शन,  बाइक चोर को खेत में चार किलोमीटर दौड़ाकर पकड़ा

रोहतास। बिहार के रोहतास जिले में शिवसागर थानाध्यक्ष राकेश गोसाईं ने एनएच दो स्थित किरहिंडी मोड़ के समीप से बुधवार को चोरी की बाइक के साथ एक युवक को पकड़ा है थानाध्यक्ष ने चार किलोमीटर दौड़ाकर खेत से रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें:देश में लागू है अघोषित आपातकाल: ललन सिंह 

चोरों ने विगत दो दिन में चोरों ने गिरधरिया मोड़ से दो बाइक की चोरी कर ली हैं। इसे लेकर पुलिस विभिन्न इलाकों में बाइक चेकिंग अभियान चला रही थी। थानाध्यक्ष राकेश गोसाईं ने बताया कि बाइक चेकिंग के दौरान एक बाइक पर तीन युवकों को देख उन्हें रोकने का इशारा किया गया। पुलिस को देख बाइक सवार युवक भागने लगे। वह खुद पीछा करने लगे। पुलिस को पीछा करते देख बाइक सवार युवक किरहिंडी मोड़ के पास रोड किनारे बाइक छोड़ खेत के रास्ते भागने लगे।

थानाध्यक्ष ने खेत में लगभग चार किलोमीटर दौड़ाकर एक युवक को दबोचने में सफलता प्राप्त कर ली। इस क्रम में अन्य दो युवक भागने सफल रहे।थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक चेनारी पुलिस स्टेशन एरिया के सबराबाद गांव निवासी जितेंद्र पासवान का पुत्र नीतीश कुमार (19) है। उसे चोरी की लाल रंग की पल्सर बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है। बाइक ओडिशा नंबर की है, जो चोरी की है। गांव के लोग थानाध्यक्ष के इस कार्य के लिए खूब शाबाशी दे रहे हैं।