बिहार: सुशील मोदी को बीजेपी ने बनाया राज्यसभा कैंडिडेट, चिराग को झटका

बीजेपी ने एक्स डिप्टी सीएम सुशील मोदी राज्यसभा उपचुनाव में उतारा है। सेंट्रल मिनिस्टर राम विलास पासवान के निधन से खाली हुई सीट के लिए सुशील मोदी एनडीए के कैंडिडेट होंगे।

बिहार: सुशील मोदी को बीजेपी ने बनाया राज्यसभा कैंडिडेट, चिराग को झटका
सुशील मोदी (फाइल फोटो)।
  • राम विलास के निधन से खाली सीट से राज्यसभा में जायेंगे एक्स डिप्टी सीएम

पटना। बीजेपी ने एक्स डिप्टी सीएम सुशील मोदी राज्यसभा उपचुनाव में उतारा है। सेंट्रल मिनिस्टर राम विलास पासवान के निधन से खाली हुई सीट के लिए सुशील मोदी एनडीए के कैंडिडेट होंगे। बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री व मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने शुक्रवार को नई दिल्ली में सुशील मोदी के नाम का एलान कर दिया। भाजपा ने सुशील मोदी के नाम का सिंबल आवंटन संबंधित पत्र भी जारी किया है।
पहली बार राज्यसभा जायेंगे सुशील मोदी

सीनीयर बीजेपी लीडर सुशील मोदी नीतीश कुमार की नेतृत्ववाली एनडीए गवर्नमेंट में एक्स डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री के पद पर आसीन रहे हैं। पिछली सरकार में महागठबंधन के समय को छोड़कर 2005 से ही डिप्टी सीएम रहे हैं। एनडीए ते 2020 में बनी नई सरकार में उन्हें कोई पद नहीं दिया गया था। मोदी की जगह तारकेश्वर प्रसाद व रेणु देवी को डिप्टी सीएम बनाया गया है। तभी से माना जा रहा था कि बीजेपी उन्हें राज्यसभा भेज सकती है। मोदी पहली बार राज्यसभा में जायेंगे। सुशील मोदी भाललपुर से एमपी भी रहे हैं।  दस साल की उम्र से ही बाल स्वयंसेवक सुशील मोदी 2005 से लगातार एमएलसी हैं। वह बिहार विधानसभा के सदस्य भी रह चुके हैं।

बीजेपी ने चिराग को  दिया झटका
रामविलास पासवान के निधन से खाली हुई बिहार की एकमात्र राज्यसभा की सीट पर अगर जरूरत पड़ी 14 दिसंबर को वोटिंग होगा। लोकसभा चुनाव में सीट बंटवारे के दौरान समझौते के तहत बीजेपी ने अपने कोटे से पासवान को राज्यसभा भेजा था।इस सीट पर एलजेपी की नजर टिकी थी। एलजेपी यह सीट पासवान की पत्नी रीना पासवान के लिए मांग रही थी। राष्ट्रीय स्तर पर एनडीए में भाजपा की सहयोगी एलजेपी है। विधानसभा चुनाव में एलजेपी एनडीए से अलग होकर लड़ी थी। एक-दो सीट को छोड़कर एलजेपी ने वहीं अपना कैंडिडेट दिया था जहां जेडीयू लड़ रही थी। एलजेपी के कारण जेडीयू को लगभग 40 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा है। जेडीयू अब एलजेपी को एनडीए से अलग कराने की कोशिश में हैं।  
वोटिंग की स्थिति बनी तो ऐसा होगा समीकरण

विधानसभा अध्यक्ष चुनाव की तरह ही अगर महागठबंधन की ओर से भी कैंडिेट खड़ा कर दिया जाता है तो 243 सदस्यीय विधानसभा में जीत उसी की होगी, जिसे प्रथम वरीयता के कम से कम 122 वोट मिलेंगे। फिलवक्त कोई भी दल अकेले इस आंकड़ा के करीब नहीं हैं। बीजेपी को सीट को बचाने के लिए जदयू के साथ हम और वीआइपी से मदद लेनी होगी। पिछले तीन दशक से सुशील मोदी बिहार में भाजपा की पहली पंक्ति के लीडर रहे हैं। नीतीश कुमार से उनके करीबी रिश्ते को देखते हुए जदयू को उनके नाम पर कोई आपत्ति नहीं है। भाजपा को सुशील मोदी के नाम पर राजग के अन्य दलों के विधायकों को भी एकजुट रखने में भी मदद मिलेगी।

LJP राज्यसभा से बेदखल, बीजेपी का एक तीर से दो शिकार
 
बीजेपी ने सुशील मोदी को डिप्टी सीएम से हटाने के बाद प्रमोशन कर राज्यसबा भेज रही है। बीजेपी ने सुशील मोदी को राज्यसभा का कैंडिडेट बनाकर एक तीर से दो निशाने लगाये हैं।राज्यसभा की यह वो सीट है, जो रामविलास पासवान के निधन के बाद खाली हुई थी। लेकिन चिराग के बिहार चुनाव में अलग लड़ने के बाद शायद बीजेपी ने लोजपा को भी किनारे लगा दिया है। अगर ऐसा नहीं होता तो यह सीट लोजपा के खाते में जानी चाहिए थी। इस तरह से बीजेपी ने सुशील मोदी को एक तरह से प्रमोट कर चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी का डिमोशन हो गया है।

रामविलास पासवान के निधन के बाद बिहार से खाली हुई राज्यसभा की एक सीट पर उपचुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को अधिसूचना जारी की। इसके साथ ही नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई। पहले दिन एक भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं हुआ। निर्वाचन आयोग की अधिसूचना के अनुसार, तीन दिसंबर तक नामांकन की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। जबकि 28, 29 व 30 नवंबर को एनआई एक्ट के तहत अवकाश घोषित होने के कारण उस दिन नामांकन पत्र नहीं दाखिल किया जाएगा। राज्यसभा की सीट पर उपचुनाव को लेकर जमानत की राशि 10 हजार रुपये, जबकि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए पांच हजार रुपये निर्धारित की गई है।

उपचुनाव कार्यक्रम
अधिसूचना जारी करने की तिथि 26 नवंबर, 2020
नामांकन भरने की अंतिम तिथि 3 दिसंबर, 2020
नामांकन पत्रों की जांच 4 दिसंबर, 2020
नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 7 दिसंबर, 2020
मतदान करने की तिथि 14 दिसंबर, 2020
मतदान करने का समय सुबह 9 बजे से अपराह्न 4 बजे तक
मतगणना की तिथि 14 दिसंबर 2020, अपराह्न 5 बजे
निर्वाचन प्रक्रिया की समाप्ति की तिथि 16 दिसंबर, 2020