Bihar Assembly Election:10 नवंबर के बाद तेजस्वी के सामने नतमस्तक होते दिखेंगे नीतीश: चिराग

LJP सुप्रीमो चिराग पासवान ने एक बार फिर दावा किया कि चुनाव बाद बिहार में BJP की अगुवाई में बीजेपी-एलजेपी की गवर्नमेंट बनेगी। पटना में प्रेस कांफ्रेस में चिराग ने कहा कि जिस प्रधानमंत्री जी को नीतीश कुमार कोसते नहीं थक रहे थे आज उनके साथ मंच पर नतमस्तक होते नहीं थक रहे हैं। ये कुर्सी के प्रति उनका प्रेम और लालच दिखाता है। 10 नवंबर के बाद नीतीश कुमार तेजस्वी के सामने नतमस्तक होते दिखेंगे। 

Bihar Assembly Election:10 नवंबर के बाद तेजस्वी के सामने नतमस्तक होते दिखेंगे नीतीश: चिराग

पटना। LJP सुप्रीमो चिराग पासवान ने एक बार फिर दावा किया कि चुनाव बाद बिहार में BJP की अगुवाई में बीजेपी-एलजेपी की गवर्नमेंट बनेगी। पटना में प्रेस कांफ्रेस में चिराग ने कहा कि जिस प्रधानमंत्री जी को नीतीश कुमार कोसते नहीं थक रहे थे आज उनके साथ मंच पर नतमस्तक होते नहीं थक रहे हैं। ये कुर्सी के प्रति उनका प्रेम और लालच दिखाता है। 10 नवंबर के बाद नीतीश कुमार तेजस्वी के सामने नतमस्तक होते दिखेंगे। 
चिराग ने दावा किया कि फस्ट व सेकेंड फेज में एलजेपी का प्रदर्शन बहुत अच्छा  रहा। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार को 10 नवंबर को 1 अने मार्ग (सीएम आवास) खाली करना पड़ेगा। ज्याशदातर सीटों पर एलजेपी कैंडिडेट जीतेंगे। थर्ड फेज में में भी मतदाताओं के बीच लोजपा को लेकर काफी उत्साीह है। उन्होंाने कहा कि कम से कम नीतीश कुमार दोबारा सीएम नहीं बनने जा रहे हैं। 

चिराग ने नीतीश कुमार को सबसे कमजोर सीएम बताते हुए कहा कि न वह केंद्र सरकार से बिहार के काम करा पा रहे हैं और न ही समस्याेओं के समाधान कर पा रहे हैं। उनके पास हर चीज के लिए बहाना है कि ये चीज केंद्र सरकार को  करनी, ये चुनाव आयोग को और ये राज्यहपाल को करनी है। यदि सारी चीजें दूसरों को ही करनी हैं तो पिछले 15 साल से नीतीश कुमार कुर्सी से चिपक कर क्योंं बैठे हैं। उन्होंने कहा कि अभी भी नीतीश कुमार दोबारा सीएम बनने के लिए जी-जान से लगे हुए हैं। जिस तरह से प्रधानमंत्री जी वे कोसते नहीं थकते थे आज उनके साथ मंच पर नतमस्तक होते नहीं थक रहे हैं।ये कुर्सी के प्रति उनका प्रेम और लालच दिखाता है। यही लालच 10 तारीख के बाद उन्हें  तेजस्वी यादव और लालू यादव के सामने नतमस्तक करेगा क्योंोकि तब उन्हेंए एनडीए में अपना गुजारा होता नहीं दिखेगा। बिहार में उनकी सरकार नहीं बनने जा रही है। वह दोबारा सीएम नहीं बनने जा रहे हैं। तब वह भागकर रांची जाएंगे। अभी हमें उनकी जैसी फोटो प्रधानमंत्री जी के साथ देखने को मिल रही हैं वैसी ही फोटो रांची से लालू जी के साथ दिखेंगी। 

चिराग ने आरोप लगाया कि नीतीश के राज में बिहार में भ्रष्टांचार सबसे अधिक बढ़ा। उनके कार्यकाल में एक साल ऐसा नहीं है जब बाढ़ नहीं आई है। सात निश्चय बिहार के इतिहास में सबसे बड़े भ्रष्टााचार में से एक है। शराबबंदी भी सबसे बड़े भ्रष्टाचार में से एक है। मैं पूछ रहा हूं जब शराब खुलेआम बिक रही है तो तस्करी का पैसा कहां जा रहा है?  पूछता हूं बाढ़ राहत की राशि हर साल कहां लगाई जाती है। उन्होंेने कहा कि बाढ़ पीड़ितों से आग्रह करता हूं कि साहब से सवाल करें कि बाढ़ पीड़ितों के लिए उन्होंने क्या किया। मंच के सामने जब सीएम का विरोध हो रहा है तो क्यों नहीं जनता को बुलाकर पूछते हैं।  उल्टा सामने वालों को उकसाते हैं कि और फेंको, और फेंको। चिराग ने नीतीश की सभा में प्या ज फेके जाने की घटना की निंदा की। उन्हों्ने कहा कि जनता का आक्रोश स्वाभाविक है लेकिन इसे मतदान के माध्यम से दिखाना चाहिए। शारीरिक हमले का मैं पक्षधर नहीं हूं।

चिराग ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार को अपने पांच साल का हिसाब देना चाहिए। उनके पास बताने को कुछ नहीं है। उनकी वजह से बिहार में पलायन बढ़ा है। मौजूदा सीएम से जानना चाहता हूं कि मेरे बारे में व्यक्तिगत टिप्पणी करते हैं। तमाम चीजें साझा करने के लिए समय है लेकिन अपनी उपलब्धियां कब बताएंगे। बताएं कि जेडीयू एमएलए और लीडरों ने क्या काम किया है और अगले पांच साल में उनका रोड मैप क्या है? मीडिया के सवाल पर क्या  चिराग खुद सीएम पद के दावेदार हैं? उन्होंयने कहा कि वह अभी खुद को सीएम के रूप में नहीं देखते। वह सिर्फ बिहार की अस्मिता की लड़ाई लड़ रहे हैं। चिराग ने लोगों से अपील की कि जो भी बिहारी हैं, वो अगर चाहते हैं बीजेपी के नेतृत्व में सरकार बने तो वोट करें। मीडिया के सवाल के जवाब में चिराग ने कहा कि सीएम के नाम का खुलासा सार्वजनिक मंच पर अभी नहीं करेंगे। वह खुद को अभी सीएम के रूप में नहीं देखते। सिर्फ पांच दिन बच गये हैं थोड़ा इंतजार करें। इसके बाद सब साफ हो जायेगा।